Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: 2018 में अमेरिका के हवाई अड्डे पर आत्महत्या का प्रयास करते एक व्यक्ति का वीडियो को हालिया दिनों का बताकर किया गया वायरल

0 1,111
फैक्ट चेक: 2018 में अमेरिका के हवाई अड्डे पर आत्महत्या का प्रयास करते एक व्यक्ति का वीडियो को हालिया दिनों का बताकर किया गया वायरल

सोशल मीडिया पर एक अश्वेत व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसे एक छत से जमीन पर छलांग लगाते हुए देखा जा सकता है। वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि हाल ही में लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे के नाइजीरियन नागरिक ने नाइजीरिया वापस भेजे जाने के चलते हवाई अड्डे पर आत्महत्या कर ली।

फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर अंग्रेजी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि, ‘A man committed suicide inside Heathrow airport instead of being deported back to Nigeria, that’s how bad and dejected the system has become. If there’s any time to pray for our dear country it is now. Judiciary must save us from total collapse.’ 

हिंदी अनुवाद-

एक व्यक्ति ने नाइजीरिया वापस भेजे जाने के बजाय हीथ्रो हवाई अड्डे के अंदर आत्महत्या कर ली, यह व्यवस्था कितनी खराब और निराशाजनक हो गई है। यदि हमारे प्यारे देश के लिए प्रार्थना करने का कोई समय है तो वह अभी है। न्यायपालिका को हमें पूर्ण पतन से बचाना होगा

फैक्ट चेक: 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल के हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2018 का है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो Fox News नामक वेबसाइट मिला, जिसे मार्च 01, 2018 को अपलोड किया गया था।

वेबसाइट पर वीडियो के साथ दिए गए कैप्शन में जानकारी दी गयी है कि यह वीडियो Atlanta हवाई अड्डे का है, जहाँ साल 2018 में एक व्यक्ति ने कूद कर अपनी जान दे दी थी।

उपरोक्त प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें 11alive.com नामक वेबसाइट पर मार्च 01, 2018 को छपे लेख में वायरल वीडियो से संबंधित कुछ अधिक जानकारी मिली।

लेख में एटलांटा पुलिस के प्रवक्ता के हवाले बताया गया है कि एटलांटा एयरपोर्ट के अंदर दूसरी मंजिल से छलांग लगाने वाले व्यक्ति की पहचाना  से पहले 32 वर्षीय काइल फिलिप्स के रूप में की गयी थी। लेख में बताया कि छलांग लगाने से पहले वह नशे में धुत्त था और वह हवाई अड्डे में यात्रियों को धमका रहा था और लोगों को परेशान कर रहा था, जब हवाईअड्डे के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे तो वह कर्चारियों से बोलने लगा कि मुझे गोली मारो और फिर वह वहां से कूद गया। इस पूरे मंजर को लोगों ने कमरे में कैद कर लिया।  

इसके बाद हमने गूगल पर यह जानने के लिए खोजा कि एटलांटा एयरपोर्ट कहा है। गूगल पर मिले परिणामों से हमें यह पता चला कि एटलांटा हवाई अड्डा अमेरिका में है।  

 

उपरोक्त प्राप्त लेख से हमने जाना कि वायरल वीडियो गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। वायरल वीडियो की घटना हालिया दिनों की नहीं बल्कि साल 2018 की साथ ही ये लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट की नहीं बल्कि अमेरिका के एटलांटा एयरपोर्ट की है। जहां एक नशे में धुत्त व्यक्ति ने एयरपोर्ट यात्रियों को डराने-धमकाने से एयरपोर्ट कर्मियों द्वारा रोके जाने पर दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी।