Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: झरने में फिसलकर गिरते हुए युवक का यह वीडियो कश्मीर का नहीं, जानें पूरा सच

0 516
फैक्ट चेक: झरने में फिसलकर गिरते हुए युवक का यह वीडियो कश्मीर का नहीं, जानें पूरा सच

 

सोशल मीडिया पर एक झरने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक झरने के पास खड़ा है और अचानक पानी में गिर जाता है। इस वीडियो को जम्मू कश्मीर का बताकर दावा किया जा रहा है कि एक युवक ने झरने में कूदकर जान दे दी। फेसबुक यूजर ने अंग्रेजी भाषा में लिखा है Khudaya raham Youth Sliped into Aharbal waterfall…..

हिंदी अनुवाद- ‘अहरबल झरने में एक युवक फिसलकर गिर गया’ 

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक: 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो कश्मीर का नहीं बल्कि कर्नाटक का है।

झरने के इस वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने स्क्रीनशॉट को गूगल रिवर्स किया। इस दौरान टाइम्स ऑफ इंडिया के ट्वीटर हैंडल पर एक पोस्ट मिला।यहां बताया गया है कि झरने में गिरकर कर्नाटक के उडुप्पी के एक लड़के की मौत हो गई। झरने के पानी का बहाव तेज होने के चलते यह हादसा हो गया था।

 

एक स्क्रीनशॉट को कुछ कीवर्ड की सहायता से गूगल रिवर्स करने पर हमें लाइव मिंट की एक रिपोर्ट मिली। इस वेबसाइट पर हमें वायरल वीडियो से संबंधित जानकारी प्राप्त हुई। लेख के अनुसार कर्नाटक के उडुप्पी में कोल्लूर गांव के पास अरासिनागुंडी झरने के सामने चट्टानों पर खड़े होकर  इंस्टाग्राम रील बना रहे 23 साल के एक युवक का पैर झरने के पानी में फिसल गया। पानी का बहाव इतना रहता कि युवक खुद को संभाल नहीं पाया और बह गया। इस वीडियो को मृतक के मित्र ने शूट किया था। पुलिस ने मृतक की पहचान शिवमोगा जिले के भद्रावती के शरथ के रूप में की है।

 

खोज के दौरान पता चला की कश्मीर में भी इस तरह का एक मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति अहरबल वाटर फॉल में गिरकर मर गया। हालांकि वायरल वीडियो कश्मीर का नही है।

इस तरह हमारी खोज में यह साबित हो गया कि कर्नाटक के झरने में हुई युवक की मौत को कश्मीर का बताकर गलत दावा शेयर किया जा रहा है