Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: स्पेन की सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन के वीडियो को फ़िलिस्तीन समर्थक रैली का बताकर किया गया वायरल

0 365

इजराइल-हमास में जंग को एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। हमास और इज़राइल के बीच संघर्ष में करीब दस हज़ार से ज्यादा फ़िलिस्तीनी मारे जा चुके है। इनसब के बीच सोशल मीडिया पे एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे सड़कों पर लोगो की भारी भीड़ देखी जा सकती है। इसे शेयर करते हुए लोगो ने दवा किया की वीडियो स्पेन का है जहाँ फिलिस्तीन के समर्थक में विरोध प्रदर्शन निकला गया।

एक फेसबुक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “फ़िलिस्तीन के लिए स्पेन में मानव बाढ़। स्पेन”

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें

इसे फेसबुक और ट्विटर पर काफी शेयर किया गया।

फैक्ट चेक

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल दावा गलत है। दरअसल ये वीडियो वर्तमान प्रधान मंत्री पेड्रो के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का है।

वायरल वीडियो के साथ शेयर हो रहे दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने कीवर्ड सर्च टूल के माध्यम से खोजना शरू किया। खोज के दौरान हमें  वायरल हो रहा वीडियो इनसाइडर पेपर के नवंबर 13, 2023 के एक ट्वीट में मिला। कैप्शन के अनुसार यह वीडियो स्पेन के कार्यवाहक प्रधान मंत्री पेड्रो सांचेज़ की “कैटलन अलगाववादियों को सत्ता में बने रहने के लिए” माफी देने की योजना के खिलाफ एक विरोध प्रदर्शन से जुड़ा था।

आगे पड़ताल में हमे स्पैनिश न्यूज़ आउटलेट एल मुंडो के इंस्टाग्राम हैंडल पर अपलोड किए गए वायरल वीडियो का एक छोटा संस्करण मिला। इसके कैप्शन का अनुवाद इस प्रकार है, “स्पेन माफ़ी के ख़िलाफ़ खड़ा हुआ। सभी प्रांतों की राजधानियों और कुछ मुख्य यूरोपीय शहरों में, स्पेनवासी उन रियायतों के लिए खड़े हुए हैं, जिन पर पेड्रो सांचेज़ ने कैटलन और बास्क राष्ट्रवादियों के वोटों के बदले में सहमति व्यक्त की है, जो शासन जारी रखने के लिए आवश्यक हैं।” वीडियो में कुछ लोगों को “स्टॉप सांचेज़” और “स्टॉप एमनिस्टिया” जैसे प्लेकार्ड ले जाते हुए दिखाया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by El Mundo (@elmundo_es)

दरअसल सरकार ने कैटलन अलगाववादी पार्टी जुंट्स के साथ एक समझौता किया है और इसके अलावा एक कानून पारित किया है जिसके अनुसार जो 2017 में कैटेलोनिया को स्पेन से हटाने के प्रयास में दोषी ठहराए गए लोग थे उनको माफ कर दिया जायेगा। विपक्षी दल ने सरकार पर अपने राजनीतिक लाभ कानून के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। लोग इसी फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है।

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमें पता चला कि वायरल वीडियो स्पेन के प्रधान मंत्री पेड्रो सांचेज़ के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन से जुड़ा है। वीडियो फ़िलिस्तीन के समर्थन से जुड़ा नहीं है।