Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: महाराष्ट्र में शख्स द्वारा काटी गयी खुद की उंगली का वीडियो तमिलनाडु का बताकर किया गया वायरल, पढ़ें पूरा सच

0 583
फैक्ट चेक: महाराष्ट्र में शख्स द्वारा काटी गयी खुद की उंगली का वीडियो तमिलनाडु का बताकर किया गया वायरल, पढ़ें पूरा सच

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स को अपने ही दूसरे हाथ की एक उंगली को काटते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि तमिल नाडु के एक शख्स ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं को वोट देने के बाद पश्चाताप करते हुए अपनी उंगली काट ली।

फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि ‘तमिलनाडु में एक शख्स ने अपनी उंगली इस लिए काट दी की उसने इसी उंगली से कांग्रेस को वोट दिया था, और कांग्रेस सरकार से इंसाफ न मिलने से परेशान था। वह कह रहा है मोदी सरकार को वोट न देकर बहुत बड़ी गलती की’ 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक: 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो तमिल नाडु का नहीं बल्कि महाराष्ट्र का है।

वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स चूँकि मोदी सरकार का नाम ले रहा था, इसलिए हमें वायरल वीडियो के साथ वायरल हो रहे दावे के गलत होने की आशंका हुई जिसके बाद हमने अपनी पड़ताल आरम्भ की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल माध्यम से खोजना शुरू किया।

खोज के दौरान हमें आजतक की वेबसाइट पर अगस्त 19, 2023 को प्रकाशित एक लेख में वायरल वीडियो से संबंधित कुछ जानकारी मिली।

लेख के मुताबिक वायरल वीडियो की घटना तमिल नाडु की नहीं बल्कि महाराष्ट्र की है। लेख में दी गयी जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम धनंजय नानावरे है जो महाराष्ट्र के उल्हास नगर का निवासी है। लेख के मुताबिक धनंजय ने पुलिस पर अपने भाई और भाभी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए बीती 17 अगस्त को कैमरे के सामने अपनी अंगुली काट ली।

पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर छपे लेखे में भी वायरल वीडियो की जानकारी मिली।

लेख के मुताबिक, महाराष्ट्र के उल्हासनगर में एक शख्स ने उंगली काटकर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम को भेज दी। कहा कि जिस उंगली से पीएम नरेंद्र मोदी को वोट दिया, अब देवेंद्र फडणवीस को गिफ्ट के तौर पर दे रहा हूं। दरअसल, उल्हासनगर के एक दंपति ने कथित तौर पर दबंगों से परेशान होकर 1 अगस्त को आत्महत्या की थी। आत्महत्या के एक दिन पहले उन्होंने एक वीडियो बनाकर वायरल किया था। उस वीडियो में महाराष्ट्र के सतारा जिले के कुछ लोगों और एक वकील का नाम लिया था। इसके बाद धीमी जांच को लेकर मृतक के भाई धनंजय ननावरे ने 18 अगस्त को अपनी उंगली काटकर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भेज दी। इस घटना का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। धनंजय को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो तमिल नाडु का नहीं बल्कि महाराष्ट्र का है। बता दें कि महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन की सरकार सत्ता पर काबिज है।