Hindi Newsportal

चीन का फर्जी मैप…! भारत समेत इन 4 देशों ने भी किया चीन के मैप का विरोध

0 556

नई दिल्ली: बीते दिन चीन द्वारा जारी किए गए आधिकारिक मानचित्र (मैप) पर भारत ने विरोध जताया लेकिन अब सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि चीन की इस हरकत पर चार और देशों ने भी विरोध जताया है.

 

अब इस लिस्ट में विश्व के चार और देश भी शामिल हो गए हैं, जिन्हें लगता है कि चीन का मैप उनकी संप्रभुता पर हमला करने जैसा है. जिन देशों ने चीन के नए मैप को मानने से इनकार किया है उनमें खास तौर पर वियतनाम, फिलीपीन्स, मलेशिया और ताइवान शामिल हैं.

 

वियतनाम सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि चीन उनके समुद्री क्षेत्र को अपना बताने का प्रयास कर रहा है. यह उनकी संप्रभुता के खिलाफ है. वियतनाम ने तो देश की सरकारी समाचार वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा कि इस सप्ताह जारी किए गए चीन के आधिकारिक नक्शा स्प्रैटली और पारासेल द्वीपों पर उसकी संप्रभुता और उसके जल क्षेत्र पर अधिकार क्षेत्र का उल्लंघन करता है.

 

गौरतलब है कि, भारत पहले ही चीन की इस विस्‍तारवादी नीति का खुले स्वर में विरोध कर चुका है. चीन द्वारा जारी किए गए ताजा नक्षे में भारत के अरुणाचल प्रदेश को अपने क्षेत्र में दिखाया गया. भारत सरकार की तरफ से इसका विरोध किया गया. इसपर चीन की प्रतिकिया भी सामने आई. बैकफुट पर नजर आ रहे ड्रैगन ने कहा कि संबंधित पक्ष शांत रहें. नक्षे पर मतलब निकालने से बचा जाना चाहिए.