Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान की फिल्म जवान को लेकर योगी आदित्यनाथ ने नहीं दिया यह बयान, जानें पूरा सच

0 5,598

फैक्ट चेक: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान की फिल्म जवान को लेकर योगी आदित्यनाथ ने नहीं दिया यह बयान, जानें पूरा सच

सोशल मीडिया पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और दावा किया जा रहा है कि उनका यह बयान शाहरुख खान की फिल्म जवान को लेकर आया है। वीडियो में वह कह रहे हैं शाहरुख़ खान को इस बात को याद रखना चाहिए कि इस देश का बहुसंख्यक समाज उनकी फिल्में बहिस्कार कर देगा तो उनको भी सड़कों पर भटकना पड़ेगा।

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2015 का है।

वायरल वीडियो देखने पर पुराना लगा इसलिए हमने इसकी पड़ताल आरंभ की। पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में बदला फिर उसके बाद एक फ्रेम को गूगल रिवर्स सर्च की मदद से खोजना शुरू किया।

इस दौरान हमें एक्स पर एक ट्वीट मिला जिसे अप्रैल 2022 को पोस्ट किया गया था। यहां देखा जा सकता है कि इसी वायरल वीडियो को शाहरुख खान की फिल्म पठान के संदर्भ में शेयर किया गया है।

प्राप्त ट्वीट से हमने यह जाना कि वायरल वीडियो हाल के दिनों का नहीं बल्कि पुराना है। पहले भी यह वीडियो दूसरे दावे से वायरल हो चुका है।

सच्चाई जानने के लिए हमने और बारीकी से खोजना शुरू किया। अब हमें यह वीडियो समाचार एजेंसी Ani के यूट्यूब चैनल पर मिला। जिसे नवंबर 2015 में अपलोड किया गया था।

ANI पर मिले वीडियो से पता चला कि वायरल वीडियो साल 2015 का है। वीडियो से पता चलता है कि उस समय योगी आदित्यनाथ ने शाहरुख खान की तुलना आतंकी हाफिज सईद से कर दी थी।  गौर करने वाली बात है कि साल 2015 में योगी मुख्यमंत्री नही बल्कि संसद सदस्य थे।

पुष्टि के लिए हमने और बारीकी से खोजा। इस दौरान न्यूज 18 के चैनल पर साल 2015 में अपलोड किया यह वीडियो मिल गया। यहां भी बताया गया है कि योगी ने शाहरुख खान की आलोचना की थी।

 

इस प्रकार बारीकी से की गई हमारी पड़ताल से यह साफ हो गया कि योगी आदित्यनाथ का यह वीडियो साल 2015 का है जब वह एक सांसद थे। इस वीडियो का शाहरुख खान की फिल्म जवान से कोई लेना देना नहीं है। वीडियो गलत दावे के साथ वायरल हो रहा है।