Hindi Newsportal

नई संसद में बदला जाएगा स्टाफ का ड्रेस कोड, अब इन कपड़ों में दिखेंगे कर्मचारी

0 692
नई संसद में बदला जाएगा स्टाफ का ड्रेस कोड, अब इन कपड़ों में दिखेंगे कर्मचारी

 

केंद्र सरकार ने 18 सितंबर से संसद का विशेष सत्र बुलाया है। बता दें कि सत्र का पहला दिन तो पुरानी संसद में होगा, लेकिन दूसरे दिन से संसद की कार्यवाही नई संसद भवन में होगी। भारत का नया संसद भवन बनकर तैयार है. ऐसे में नई संसद के साथ यह भी निर्णय लिया गया है कि नए भवन में प्रवेश के साथ ही यहां काम करने वाले कर्मचारियों की ड्रेस भी बदल जाएगी। कर्मचारियों की नई ड्रेस भारतीयता से प्रेरित होगी।

 

 

प्राप्त जानकारी के  मुताबिक दोनों सदनों में मौजूद रहने वाले मार्शल सफारी सूट की बजाए अब क्रीम रंग का कुर्ता और पजामा पहनेंगे। जबकि महिला कर्मचारियों को नई डिजाइन की साड़ियां पहननी होगी। अधिकारियों को क्रीम रंग की कलर वाली शर्ट पहनने होंगे जिस पर गुलाबी कमल के फूल के प्रिंट अंकित होंगे. इन कर्मचारियों को शर्ट के ऊपर मेहरून स्लीवलैस जैकेट भी पहनना होगा. नीचे खाकी रंग की पतलून होगी।

गौरतलब है कि कर्मचारियों के ड्रेस कोड वाली शर्ट पर कमल के फूल से विपक्ष विरोध दर्ज कर सकता है। दरअसल कमल का निशान सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह है। हालांकि विकल्प के तौर पर इसे भारतीय परंपरा का प्रतीक भी बताया जा रहा है. इसी आधार पर इसे G20 के लोगो में भी शामिल किया गया था।  बता दें कि संसद की सुरक्षा में तैनात होने वाले ड्यूटी गार्ड (पीडीजी) अपनी सामान्य वर्दी पहनना जारी रखेंगे।