Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: पुलिसकर्मी से बहस करते AIMIM विधायक का वीडियो कर्नाटक कांग्रेस के विधायक का बताकर हुआ वायरल

0 695
फैक्ट चेक: पुलिसकर्मी से बहस करते AIMIM विधायक का वीडियो कर्नाटक कांग्रेस के विधायक का बताकर हुआ वायरल

 

सोशल मीडिया यूजर्स ने एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि कर्नाटक में कांग्रेस को मिली जीत के बाद एक कांग्रेसी विधायक पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता कर रहे हैं। इस वीडियो को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है।

फेसबुक पर वायरल वीडियो शेयर कर हिंदी भाषा में लिखा गया है कि,’जैसा हम कहेंगे वैसा करना पड़ेगा।कर्नाटक में मुस्लिम कांग्रेसी विधायक एक पुलिस अधिकारी को अपने घर बुलाकर शांति प्रिय ढंग से समझाते हुए। *अभी मुख्यमंत्री का शपथ नहीं हुआ है और इन की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि वह पुलिस प्रशासन को अपने हद में रहने की सलाह देने लगे हैं,*

*आने वाले 5 वर्षों में हिन्दुओं के साथ कितना बुरा होने वाला है यह सब देख कर डर लगने लगा है, मुफ्त के चक्कर में अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को दांव पर लगाने वाले हिन्दुओं का अब ईश्वर भी कुछ नहीं कर सकते हैं ‘ 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।  

 

फैक्ट चेक: 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है

वायरल वीडियो के कीफ्रेम के साथ गूगल रिवर्स करने और कुछ कीवर्ड की सहायता से खोजने पर हमें 11 मई को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM करीम नगर तेलंगाना के पेज पर एक वीडियो मिला। इस वीडियो में कुछ लोग एक पुलिसकर्मी के साथ बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में वायरल क्लिप के अंश को भी देख सकते हैं। वीडियो में बताया गया है कि जगतियाल के विधायक किसी मुद्दे पर एक सब इंस्पेक्टर से बात कर रहे हैं।

खोजने पर हमें AIMIM के आधिकारिक फेसबुक पेज पर यह वीडियो मिला। इस पेज पर वीडियो को 11 मई को ही अपलोड किया गया है। वीडियो में विधायक सहित कुछ लोग पुलिसकर्मी से किसी बात को लेकर बहस करते दिखाई दे रहे हैं। और कह रहे हैं कि इस बात का संज्ञान जिले के एसपी को होना चाहिए जिससे इस पुलिसकर्मी पर कार्रवाई हो सके।

 

 

खोजने पर हमें यह वीडियो AIMIM के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी मिला। इस ट्वीट में यह बताया गया है कि AIMIM के मुखिया असदुद्दीन के कहने पर नामपल्ली के विधायक ने नामपल्ली के एसपी से मुलाक़ात कर एसआई अनिल कुमार की हरकत को लेकर निंदा की।

कुछ कीवर्ड की मदद से खोजने पर सियासत डेली का एक लेख मिला। इस लेख में बताया गया है कि तेलंगाना की एक बस में सीट को लेकर हुए विवाद के बाद एसआई अनिल ने एक मुस्लिम महिला से बदसलूकी की थी। इसके बाद यह बात संज्ञान में आने के बाद AIMIM विधायक ने एसपी से शिकायत की। जिसके बाद एसपी ने अनिल कुमार को निलंबित कर दिया।

 

इस तरह हमारी पड़ताल में यह साफ़ होता है कि जिस वीडियो को कर्नाटक के कांग्रेस विधायक का बताकर शेयर किया जा रहा है असल में वह वीडियो तेलंगाना के एक विधायक का है। गलत दावा वायरल किया जा रहा है।