Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: जागरूकता के लिए बनाए गए स्क्रिपेड वीडियो को सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे के साथ किया गया वायरल, जानें पूरा सच 

0 794

फैक्ट चेक: जागरूकता के लिए बनाए गए स्क्रिपेड वीडियो को सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे के साथ किया गया वायरल, जानें पूरा सच 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो कथित तौर पर एक पाखंडी बाबा तथा एक महिला का है। वीडियो में देखा सकता है कि एक कुटिया में कथित पाखंडी बाबा को महिला के साथ गलत काम करते पकड़ा गया है। वीडियो में गौर किया जा सकता है कि बाबा महिला के पेट दर्द का इलाज करने के नाम पर उसके साथ कुछ भी करने का दावा कर रहा है। वीडियो में महिला को रोते हुए भी देखा जा सकता है। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर धार्मिक एंगल के साथ शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बाबा महिला के साथ गलत हरकत करते रहे हैं।

फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिख रहे हैं कि,’बाबा का आयुर्वेदिक इलाज!’

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो असली नहीं बल्कि  नाट्य रूपांतर का है। 

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले वीडियो को 15 सेकंड तक देखने के बाद हमें नीचे दी गयी तस्वीर वाला ‘वीडियो फ्रेम’ मिला जहां अंग्रेजी भाषा एक डिस्क्लेमर छापा हुआ था। डिस्क्लेमर में बताया गया था कि उक्त वीडियो पूर्णतः मनोरंजन के उद्देश्य हेतु बनाया गया है। इससे यह समझ आगया था कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है।

 

 

पुष्टि के लिए अब हमने वायरल वीडियो क्लिप का ओरिजिनल वीडियो खोजना शुरू कर दिया है। इसके लिए हमने गौर किया कि डिस्क्लेमर में दी गयी जानकारी के साथ-साथ वहां किसी ‘Ashwani Pandey’ का नाम भी छापा हुआ था। जिसके बाद हमने गूगल पर वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम के साथ-साथ कुछ संबंधित कीवर्ड्स के साथ खोजा।

इस दौरान हमें वायरल वीडियो Ashwani Pandey नामक एक यूट्यूब चैनल पर मिल गया। जिसे सितंबर 27, 2023 को अपलोड किया गया था। बता दें कि प्राप्त ASHWANI PANDEY नामक यूट्यूब चैनल पर कई स्क्रिप्टेड वीडियो अपलोड किया गया था।

 

पड़ताल के दौरान हमने गूगल पर मिले तथ्यों से हमने जाना वायरल वीडियो असली नहीं है बल्कि स्क्रिप्टेड है, जिसे सोशल मीडिया पर सच मान कर शेयर किया जा रहा है।