Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: गृहमंत्री अमित शाह का भाजपा द्वारा पहला IIT और IIM बनाने वाला बयान गलत संदर्भ में किया जा रहा है शेयर

0 467

छत्तीसगढ़ में 7 से 17 नवंबर तक चुनाव होने वाले हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से चुनाव अभियान में लग चुकी है। इनसब के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पहली पार्टी थी जिसने भारत में आईआईटी, आईआईआईटी, एनआईटी, आईआईएम और एम्स जैसे कॉलेजों का निर्माण किया है।

एक फेसबुक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “अमित शाह जी आपकी पैदाइश 1964 की है पर आप झूठ के पुतले हैं, लेकिन यह वाला तो आपके हिसाब से भी थोड़ा ज़्यादा हो गया! यह पंडित नेहरू की दूरदर्शिता थी- इस देश के पहले IIT, IIM, AIIMS, NIT आपके जन्म से पहले ही बन चुके थे •1951 पहला IIT खड़गपुर • 1956 पहला AIIMS दिल्ली • 1959 पहला NIT वारंगल •1961 पहला IIM कोलकता नेहरू आप लोगों की तरह ना ओछी राजनीति करते थे ना रोना रोते थे – राष्ट्रनिर्माण करते थे. आप भी कोशिश कीजिए – वैसे झूठ फैलाने वाली एक whatsapp यूनिवर्सिटी के अलावा आपका स्कोर निल बटा सन्नाटा है।”

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें

इसे फेसबुक और ट्विटर पर काफी शेयर किया गया।

फैक्ट चेक

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल दावा गलत है। दरअसल वायरल वीडियो को संदर्भ से हटकर पेश किया गया। वह भारत के बारे में नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ राज्य के बारे में बात कर रहे थे।

इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो के साथ शेयर किए गए दावे की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल की। हमने सबसे पहले वायरल वीडियो को सम्बंधित कीवर्ड से खोजा। इस दौरान हमे अमित शाह के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वायरल क्लिप का एक लंबा संस्करण मिला। इसके मुताबिक वीडियो गृह मंत्री अमित शाह के 16 अक्टूबर 2023 को हुए राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ में ‘परिवर्तन संकल्प महासभा’ का है। वायरल वीडियो को 11:04 टाइमस्टैम्प पर देखा जा सकता है।

वीडियो में, शाह ने 2003 और 2018 तक राज्य में भाजपा के 15 साल के कार्यकाल के दौरान छत्तीसगढ़ में हुए विकासों के बारे में बता रहे थे। 10:47 के टीमस्टम्प पर अमित शाह कहते हैं, “हमने (भाजपा) इस (छत्तीसगढ़) को शिक्षा, बिजली, सीमेंट हब और एक बड़ा स्वास्थ्य सेवा केंद्र बनाया। भाजपा ने राज्य में एनआईटी, आईआईटी, आईआईआईटी, आईआईएम, एम्स और लाइवलीहुड कॉलेज भी बनाया। इसके मुताबिक, अमित शाह इस बात की ओर इशारा कर रहे थे कि बीजेपी ने पूरे देश में नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ में इन संस्थानों का निर्माण किया।

आगे इस बात की पुष्टि करने के लिए हमने राज्य में इन संस्थानों की स्थापना की जांच की और पाया कि ये राज्य में भाजपा के शासन के दौरान स्थापित किए गए थे।

छत्तीसगढ़ में आईआईटी भिलाई की स्थापना 2016 में हुई थी, जब बीजेपी के रमन सिंह राज्य के सीएम थे। आईआईएम रायपुर की स्थापना 2010 में हुई थी, जब सिंह राज्य में कार्यालय संभाल रहे थे। वही,आईआईआईटी नया रायपुर की स्थापना छत्तीसगढ़ सरकार के अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अधिनियम, 2013 द्वारा की गई थी, और पहला शैक्षणिक सत्र अगस्त 2015 से शुरू हुआ था। इसके अलावा एम्स रायपुर की स्थापना 2012 में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत की गई थी।

हालाँकि एनआईटी-रायपुर की स्थापना 1956 में स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने की थी और इसका उद्घाटन 1963 में पहले प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू ने किया था।

पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह दावा नहीं किया कि भाजपा ने भारत में प्रतिष्ठित संस्थान स्थापित किए, इस भाषण को संदर्भ से बाहर कर दिया गया।