Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: क्या पाकिस्तान में भोंपू बजाकर स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है? गलत दावे के साथ वीडियो हुआ वायरल

0 538

हाल में ही पाकिस्तान और भारत ने 14 और 15 अगस्त को ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन से अपनी 77वीं आज़ादी का जश्न मनाया। पाकिस्तान के आज़ादी दिवस से जोड़ कर अब इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।  वीडियो में कुछ लोगो एक कॉन्फ्रेंस में एक साथ बैठकर भोंपू बजाते देखा जा सकता है।  इसे शेयर करते हुए लोगो ने पाकिस्तान का मज़ाक बनाते हुए ये दावा किया की पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस भोंपू बजा कर मनाया जाता है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “ऐसे कौन स्वतंत्र दिवस मनाता है भाई, ये भोंपू भी भीख में मांगे होंगे।  पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस”

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें |

इस वीडियो फेसबुक और ट्विटर इसी दावे के साथ काफी शेयर किया गया |

फैक्ट चेक

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है। वायरल वीडियो 3 साल पुराना है और पाकिस्तान की ट्रेडर्स एसोसिएशन के विरोध से जुड़ा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के साथ शेयर किए गए दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने वीडियो को कुछ कीफ्रेम में तोड़कर एक फ्रेम को गूगल रिवर्स सर्च टूल की सहायता से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो से मिलता जुलता एक वीडियो हमें पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन न्यूज‘ का एक फेसबुक पोस्ट मिला जिससे की जुलाई 2020 में शेयर किये गया था।  वीडियो में दिए गए कैप्शन के मुताबिक वीडियो ट्रेडर्स  एसोसिएशन से जुड़े आंदोलन का था। कैप्शन में लिखा था, “ऑल-पाकिस्तान अंजुमन ट्रेडर्स ने “हॉर्न जाओ, वाघर जगाओ” आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है”

इस वीडियो को उस वक़्त कुछ पाकिस्तानी पत्रकारों ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पे शेयर किया था।

आगे पड़ताल में हमे पाकिस्तान के न्यूज़ वेबसाइट  “जियो टीवी” की इस वीडियो से जुडी एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक  ट्रेडर्स एसोसिएशन ने “हॉर्न बजाओ, हुक्मरानों को जगाओ” का नारा देकर वहां की सरकार का विरोध किया था। दरअसल उस समय पाकिस्तान में लॉकडाउन लगा था और व्यापारियों की अपील थी कि उन्हें नियमों में राहत दी जाए. रैली में प्रदर्शनकारियों ने भोंपू बजाकर विरोध प्रदर्शन किया और मांग की कि देश भर में रेस्तरां, स्कूल, होटल और विवाह हॉल को तुरंत खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए और सभी व्यवसायों को रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए।

इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह साफ हो गया कि वीडियो करीब 3 साल पुराना है और लाहौर में पाकिस्तान की ट्रेडर्स एसोसिएशन का सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन से जुड़ा है।