Hindi Newsportal

प्रियंका की अवैध गिरफ्तारी योगी सरकार की असुरक्षा का प्रमाण: राहुल गांधी

File Image
0 484

उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी को संघर्ष के पीड़ितों से मिलने के लिए सोनभद्र की ओर जाने से रोका गया, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि गिरफ्तारी योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा सत्ता का मनमाना इस्तेमाल है.

राहुल ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में प्रियंका की अवैध गिरफ्तारी परेशान करने वाली घटना है. यह सत्ता मनमानी है. 10 आदिवासी किसान परिवारों के लोगों पर उनकी ही जमीन खाली करने से इनकार करने पर क्रूरता से गोली चलाई गई. यह घटना भाजपा सरकार के दौर में यूपी की बढ़ती असुरक्षा का खुलासा करती है.’

शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार के लोगों से मिलने जा रही थीं लेकिन पुलिस ने उनके काफिले को रास्ते में रोक दिया और प्रियंका के धरने पर बैठने के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया.

इससे पहले प्रियंका गांधी ने वाराणसी के ट्रामा सेंटर में सोनभद्र की घटना में घायलों से मुलाकात की. इस दौरान सोनभद्र हत्याकांड के घायलों के परिनजनों ने प्रियंका गांधी से आपबीती सुनाई.

हिरासत में लिए जाने से पहले नारायणपुर में धरने पर बैठीं प्रियंका गांधी ने कहा था , ‘हम बस पीड़ित परिवार से मिलना चाहते हैं. मैं तो यहां तक कहा कि मेरे साथ सिर्फ 4 लोग होंगे. फिर भी प्रशासन हमें वहां जाने नहीं दे रहा है. उन्हें हमें बताना चाहिए कि हमें क्यों रोका जा रहा है. हम यहां शांति से बैठे रहेंगे.’

हिरासत में लेने के बाद प्रियंका गांधी को चुनार गेस्ट हाउस ले जाया गया.

ALSO READ: अब आप भी पीएम मोदी के स्वतंत्रता दिवस के भाषण के लिए दे सकते हैं सुझाव, जानिए कैसे…

इस दौरान कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि कहां ले जाया जा रहा है, लेकिन वे जहां ले जाएंगे हम जाने को तैयार हैं. लेकिन झुकेंगे नहीं.’ हालांकि चुनार गेस्ट हाउस में प्रियंका गांधी फिर धरने पर बैठ गईं और कहा कि जब तक उन्हें पीड़ित परिवारों से नहीं मिलने दिया जाता है तब तक वह वापस नहीं जाएंगी.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले पर बोलते हुए कहा, ‘अब तक 29 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा एक सिंगल बैरल बंदूक, दो डबल बैरल बंदूक और एक राइफल को जब्त कर लिया गया है. जो इस घटना के लिए जिम्मेदार पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.’