Hindi Newsportal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत डायमंड बोर्स का किया उद्घाटन, पीएम मोदी बोले- “सूरत शहर की भव्यता में एक और डायमंड जुड़ गया है”

0 954
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत डायमंड बोर्स का किया उद्घाटन, पीएम मोदी बोले- “सूरत शहर की भव्यता में एक और डायमंड जुड़ गया है”

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार को गुजरात के सूरत में डायमंड बोर्स का उद्घाटन किया। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि यह अंतर्राष्ट्रीय हीरे और आभूषण व्यवसाय के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक केंद्र होगा। यह कच्चे और पॉलिश किए गए हीरों के साथ-साथ आभूषणों के व्यापार का एक वैश्विक केंद्र होगा जहां एक्सचेंज में आयात-निर्यात के लिए अत्याधुनिक ‘सीमा शुल्क निकासी गृह’, खुदरा आभूषण व्यवसाय के लिए आभूषण मॉल और अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग और सुरक्षित वॉल्ट की सुविधा होगी।

उद्धघाटन कार्यक्रम के संबोधन में पीएम मोदी बोले कि “आज सूरत शहर की भव्यता में एक और डायमंड जुड़ गया है और डायमंड भी छोटा-मोटा नहीं है बल्कि ये तो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज ही सूरत एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का लोकार्पण भी हुआ है। दूसरा बड़ा काम ये हुआ है कि अब सूरत एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा मिल गया है…”

पीएम मोदी ने कहा, “सूरत डायमंड बोर्स भारतीय डिजाइनरों, भारतीय सामग्रियों और भारतीय अवधारणाओं की क्षमताओं को प्रदर्शित करता है। ये भवन नए भारत के नए सामर्थ्य और नए संकल्प का प्रतीक है..”