Hindi Newsportal

दिल्ली मेट्रो: गेट से फंसी महिला की साड़ी, चलती ट्रेन में कई मीटर तक घसीटने से हुई मौत

File image
0 1,210

दिल्ली मेट्रो: गेट से फंसी महिला की साड़ी, चलती ट्रेन में कई मीटर तक घसीटने से हुई मौत

दिल्ली मेट्रो से जुड़ा एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ राष्ट्रीय राजधानी के इंद्रलोक मेट्रो पर गुरुवार को एक महिला की साड़ी और जैकेट दरवाजे में फंस गई। इसके बाद ट्रेन चल उन्हें कई मीटर तक घसीटते हुए आगे बढ़ गई जिससे महिला की मौत हो गयी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक वह ट्रेन में सवार हुईं, लेकिन उनका बेटा प्लेटफॉर्म पर छूट गया। बेटे को वापस लेने के लिए वह ट्रेन से उतरीं लेकिन इस बीच उनकी साड़ी गेट में फंस गई। जिसके बाद मेट्रो उन्हें कई मीटर तक घसीटते हुए आगे बढ़ गई। प्लैटफॉर्म खत्म होने के बाद महिला आगे लगे गेट से टकरा कर ट्रैक पर गिर गयी। इसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां घायल महिला की शनिवार को अस्पताल में मौत हो गई।

गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो के दो दशक के इतिहास में पहली बार ऐसी घटना हुई है। इस हादसे की कमिश्नर मेट्रो रेलवे सेफ्टी (सीएमआरएस) जांच करेंगे। जांच के अन्य पहलुओं के साथ यह भी पता किया जाएगा कि क्या मेट्रो ट्रेन के गेट में लगे सेंसर उस वक्त काम कर रहे थे या नहीं। इससे पहले मेट्रो के गेट में कपड़े फंसने से घायल होने की कुछ घटनाएं हुईं, लेकिन इस तरह के हादसे में मौत का यह पहला मामला है। दिल्ली मेट्रो ने कहा है कि नियमों के तहत महिला को मुआवजा दिया जाएगा।

बता दें कि दिल्ली मेट्रो से मिली जानकारी के मुताबिक महिला की पहचान रीना देवी के रूप में की गई, जो एकल माता-पिता थीं, जो दूसरे और 14 साल के दो बच्चों के साथ नांगलोई में रहती थीं।