Hindi Newsportal

प्रकृति प्रेम को दर्शाती है पीएम मोदी और मोर की दोस्ती, दाना चुगाते हुए पीएम ने खुद शेयर किया वीडियो

0 468

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (23 अगस्त) को अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उनका प्रकृति से प्रेम साफ़ दिखाई दे रहा है। वीडियो में प्रधानमंत्री अपने आवास के लॉन में मोर को दाना खिला रहे हैं। इस वीडियो में पीएम मोदी के मोर के साथ कई सुनहरे पलों को देखा जा सकता है।

वीडियो में नजर आने वाले मोर न केवल सुबह की सैर में प्रधानमंत्री का साथ देते है बल्कि मोदी उन्हें कई बार अपने हाथों से दाना भी खिलाते है।

उनकी सुबह की सैर के दौरान साथी होते हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री टहलने के बाद मोरों को दाना खिलाते हैं। यह प्रधानमंत्री मोदी की दिनचर्या में शामिल है। वीडियो में वे अलग-अलग लोकेशन पर मोरों को हाथों से दाना खिलाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी लॉन में टहलते हुए दिख रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने मोर के साथ अपनी दोस्ती के वीडियो को न केवल इंस्टाग्राम बल्कि ट्विटर पर भी साझा करते हुए एक कविता भी लिखी है। इसमें मोर, भोर, शांति, सुहानापन और मौन की अहमियत बताई है। मुरलीधर, जीवात्मा, शिवात्मा और अंतर्मन की बात भी की गई है।

 

 

View this post on Instagram

 

भोर भयो, बिन शोर, मन मोर, भयो विभोर, रग-रग है रंगा, नीला भूरा श्याम सुहाना, मनमोहक, मोर निराला। रंग है, पर राग नहीं, विराग का विश्वास यही, न चाह, न वाह, न आह, गूँजे घर-घर आज भी गान, जिये तो मुरली के साथ जाये तो मुरलीधर के ताज। जीवात्मा ही शिवात्मा, अंतर्मन की अनंत धारा मन मंदिर में उजियारा सारा, बिन वाद-विवाद, संवाद बिन सुर-स्वर, संदेश मोर चहकता मौन महकता।

A post shared by Narendra Modi (@narendramodi) on

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram