Hindi Newsportal

पूर्वी दिल्ली के मंडावली में स्थित मंदिर की रेलिंग तोड़ने पर मचा बवाल! भरी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात

Credit: @ANI
0 252

नई दिल्ली: दिल्ली के मंडावली इलाके में स्थित मंदिर के एक हिस्से को हटाए जाने को लेकर दिल्ली पुलिस और स्थानीय लोग के बीच विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. दरअसल मंडावली इलाके में स्थित शनि मंदिर के चारों तरफ बनी स्टील की रेलिंग तोड़ने पहुंचे अधिकारी और दिल्ली पुलिस को बीजेपी के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने रोक दिया.

 

DCP, अमृता गुगुलोथ ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, हमें PWD से सूचना मिली कि मंदिर के चारो तरफ लगी ग्रिल फूटपाथ का अतिक्रमण कर लगाई गई है. इसे हटाने के लिए हमसे सहायता मांगी गई, हमने सहायता दी है. ग्रिल को हटा दिया गया है. कानून व्यवस्था सामान्य है. ट्रैफिक में कोई बाधा नहीं है.

इससे पहले मंदिर के एक हिस्से को हटाए जाने को लेकर मौके पर दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की जा रही है. तनाव को देखते हुए मौके पर भरी संख्या में पुलिस फोर्स और पैरामिलिट्री जवानों को तैनात किया गया है.

 

दरअसल, पूर्वी दिल्ली के मंडवाली के अल्लाह कॉलोनी के पास बने शनि मंदिर की रेलिंग तोड़ने पहुंचे एसडीएमऔर दिल्ली पुलिस को बीजेपी के निगम पार्षदों ने रोक दिया. इसके बाद  मंदिर के अंदर महिलाएं बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.