Hindi Newsportal

पटना: विपक्ष की बैठक से पहले ED-IT ने कसा शिकंजा, सीएम नीतीश के मंत्री के करीबियों के घर मारा छापा

सोर्स: सोशल मीडिया
0 616
पटना: विपक्ष की बैठक से पहले ED-IT ने कसा शिकंजा, सीएम नीतीश के मंत्री के करीबियों के घर मारा छापा

बिहार के पटना में विपक्ष की बैठक से पहले आज यानी गुरुवार को ईडी और आईटी ने सीएम नीतीश के मंत्री विजय चौधरी के करीबियों के घर पर छापेमारी की। प्रवर्तन निदेशालय और इनकम टैक्स ने यह छापेमारी मंत्री विजय चौधरी के साले के अजय कुमार सिंह के घर की। जिससे हड़कंप मच गया।

जांच एजेंसी के अधिकारी अजय कुमार सिंह के घर सात वाहनों से छापा मारने पहुंची थी। सभी गाड़ी रांची और पटना नंबर के हैं। जांच एजेंसी की कार्रवाई अजय कुमार सिंह उर्फ कारू सिंह के बेगूसराय के श्रीकृष्ण नगर स्थित आवास पर चल रही है। बता दें कि अजय सिंह का लोहा फैक्ट्री समेत दर्जन भर से ज्यादा कारोबार हैं।

बताया जा रहा है कि मंत्री विजय चौधरी के साले मटिहानी निवासी अजय सिंह उर्फ कारू सिंह बेगूसराय के बड़े उद्योगपति हैं और JDU अध्यक्ष ललन सिंह के भी करीबी भी बताये जा रहे हैं।

इधर, घर के बाहर एसएसबी के जवानों को तैनात किया गया है। गली में किसी के घुसने पर मनाही है। वहीं, मीडिया को देखते हुए घर का मुख्य दरवाजा बंद कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कारू सिंह के पटना, दिल्ली, उड़ीसा, बेगूसराय सहित देशभर के कई ठिकानों पर रेड चल रही है।