Hindi Newsportal

पीएम मोदी ने दिल्ली में ITPO काम्प्लेक्स का किया उद्घाटन, देखें वीडियो

0 858

पीएम मोदी ने दिल्ली में ITPO काम्प्लेक्स का किया उद्घाटन, देखें वीडियो

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए ITPO कॉम्प्लेक्स ‘भारत मंडपम’ का उद्घाटन किया। इस मौके पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी मौजूद रहीं। बता दें इस साल नवंबर महीने में देश में होने वाली G20 की बैठक की मेजबानी ITPO कॉम्प्लेक्स करेगा।

बता दें कि नए ITPO कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करने के बाद अब परिसर में ‘भारत मंडपम’ में सांस्कृतिक प्रदर्शन चल रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत अन्य कई नेता मौजूद हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगति मैदान में अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर-‘भारत मंडपम’ का उद्घाटन कर देश को समर्पित किया।

 

गौरतलब है कि करीब 123 एकड़ के विशाल परिसर में बने इस प्रगति मैदान कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 जुलाई को कर सकते हैं। भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन यानी आईटीपीओ के इस परिसर को भारत में मीटिंग्स, इंसेटिव्स, कांफ्रेंस और प्रदर्शनी का सबसे बड़ा केंद्र बताया जा रहा है।

दिल्ली में होने वाले इस  शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए प्रगति मैदान में इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन यानी आईटीपीओ के कॉम्पलेक्स को नए सिरे से विकसित किया गया है।