Hindi Newsportal

पीएम मोदी ने किया ‘राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन’ का ऑनलाइन उद्घाटन, देशभर के 121 महापौर और उपमहापौर शामिल

0 294

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने गुजरात की राजधानी गांधीनगर में होने वाले दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन’ का ऑनलाइन उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने भाजपा के महापौरों को संबोधित करते हुए कहा, “अपने शहरों को उस स्तर पर ले जाना है जहां आने वाली पीढ़ियां आपको याद करें.”

 

गांधीनगर में राष्ट्रीय महापौरों के सम्मेलन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए PM नरेंद्र मोदी ने कहा, सरदार साहब ने जो नगर पालिका में काम किए उसे आज भी बहुत सम्मान से याद किया जाता है. आपको भी अपने शहरों को उस स्तर पर ले जाना है जहां आने वाली पीढ़ियां आपको याद करें.

 

शहरों में स्मार्ट सुविधाओं का निर्माण जारी

2014 से पहले देश में मेट्रो नेटवर्क 250 किमी से भी कम था जो आज बढ़कर 775 किमी से भी अधिक हो चुका है और 1,000 किमी के नए रूट पर काम चल रहा है. हमारा प्रयास है कि हमारे शहर समग्र जीवन शैली का हिस्सा बनें. आज 100 से अधिक शहरों में स्मार्ट सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है.

 

इन अभियान के तहत अभी तक देश भर में 75,000 हजार करोड़ रुपए के अधिक के प्रोजेक्ट तैयार किए जा चुके हैं. यह वे शहर हैं जो भविष्य में शहरी नियोजन के लाइट हाउस बनने वाले हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 

“राज्यों को टियर-2 और टियर-3 शहरों की योजना अभी से बनानी चाहिए क्योंकि यह शहर भी आर्थिक क्रियाकलापों के केंद्र बन रहे हैं. हमारे स्टार्टअप इन्हीं शहरों में हो रहे हैं. हमें उन क्षेत्रों में उद्योग समूहों के विकास पर ध्यान देना चाहिए.”: PM