Hindi Newsportal

 पीएम मोदी गुवाहाटी उच्च न्यायालय के प्लेटिनम जयंती समारोह में हुए शामिल, “असम कॉप” मोबाइल-आधारित एप्लिकेशन को किया लॉन्च

0 312
 पीएम मोदी गुवाहाटी उच्च न्यायालय के प्लेटिनम जयंती समारोह में हुए शामिल, “असम कॉप” मोबाइल-आधारित एप्लिकेशन को किया लॉन्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को असम के एक दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने यहां 14,300 करोड़ रुपये की लगात की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इसके साथ ही पीएम मोदी गुवाहाटी के प्लेटिनम जयंती समारोह में शामिल हुए, जहां उन्होंने असम कॉप मोबाइल आधारित एप्लिकेशन को लांच किया।

इसके बाद पीएम मोदी ने कार्यक्रम का संबोधन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि गुवाहाटी हाई कोर्ट की 75 वर्ष की ये यात्रा एक ऐसे समय में पूरी हुई है जब देश ने भी अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे किए हैं ये हमारे लिए अब तक के अनुभवों को सहेजने का भी समय है और नए लक्ष्यों के लिए जरूरी बदलावों का भी अवसर है।

पीएम मोदी ने कहा कि ये एक ऐसी हाई कोर्ट है जिसके क्षेत्राधिकार का दायरा सबसे बड़ा है। असम के साथ-साथ आप अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और नागालैंड यानी 3 और राज्यों की भी सेवा की जिम्मेदारी निभाते हैं।

उन्होंने बाबा साहेब की जयंती के मौके पर उन्हें याद करते हुए कहा कि आज डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती है। हमारे संविधान के निर्माण में बाबा साहेब की मुख्य भूमिका रही है। संविधान में समाए समानता और समरसता के मूल्य ही आधुनिक भारत की नींव है। मैं इस पुण्य अवसर पर बाबा साहेब के चरणों में भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि आज 21वीं सदी में हर भारतवासी के सपने और उसकी आकांक्षाएं असीम हैं। इनकी पूर्ति में, लोकतंत्र के एक स्तम्भ के तौर पर हमारी सशक्त और संवेदनशील न्यायतंत्र की भूमिका भी उतनी ही अहम है।

उन्होंने कहा कि हमारे यहां के कई कानूनी प्रावधान ब्रिटिश काल से चले आ रहे हैं। कई ऐसे कानून है जो पूरी तरह से अप्रासंगिक हो चुके हैं। सरकार के स्तर पर हम इनकी निरंतर समीक्षा कर रहे हैं। हमने ऐसे 2,000 केंद्रीय कानूनों की पहचान कर उनको खत्म किया है। जो अप्रचलित और निरर्थक हो गए थे। हमने 40,000 से ज्यादा अनुपालन को भी समाप्त किया है