Hindi Newsportal

पीएम मोदी उत्तराखंड दौरा, 400 करोड़ रुपये से अधिक की कनेक्टिविटी परियोजनाओं की रखी आधारशिला

(Photo/@ANI)

0 235

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय उत्तराखंड के दौरे पर हैं पीएम ने इस यात्रा के दौरान आज केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए साथ ही आज उन्होंने गौरीकुंड को केदारनाथ और गोविंदघाट को हेमकुंड साहिब से जोड़ने वाली दो नई रोपवे परियोजनाओं सहित 3400 करोड़ रुपये से अधिक की कनेक्टिविटी परियोजनाओं की आधारशिला रखी.

 

उन्होंने कहा, “माणा गांव भारत के अंतिम गांव के रूप में जाना जाता है लेकिन मेरे लिए सीमा पर बसा हर गांव देश का पहला गांव है. सीमा पर बसे आप जैसे सभी साथी देश के सशक्त प्रहरी है”

 

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, आज मुझे दो रोपवे परियोजना के शिलान्यास का सौभाग्य मिला. इससे केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के दर्शन करना और आसान हो जाएगा. इसका निर्माण न केवल कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए है, बल्कि यह राज्य में आर्थिक विकास को गति देगा.

 

21वीं सदी के विकसित भारत के निर्माण के दो प्रमुख स्तंभ हैं पहला अपनी विरासत पर गर्व और दूसरा विकास के लिए हर संभव प्रयास. आज उत्तराखंड इन दोनों ही स्तंभों को मजबूत कर रहा है

 

काशी, उज्जैन से अयोध्या तक, भारत अपने सांस्कृतिक उत्थान का आह्वान कर रहा- PM मोदी

पीएम ने कहा, अयोध्या में इतना भव्य राममंदिर बन रहा है, गुजरात के पावागढ़ में मां कालिका के मंदिर से लेकर विंध्याचल देवी के कॉरिडोर तक, भारत अपने सांस्कृतिक उत्थान का आह्वान कर रहा है. पहले जिन इलाकों को देश की सीमाओं का अंत मानकर नजरअंदाज किया जाता था, हमने वहां से समृद्धि का आरंभ मानकर काम शुरू किया. पहले देश का आखिरी गांव जानकर जिसकी उपेक्षा की जाती थी, हमने वहां के लोगों की अपेक्षाओं पर फोकस किया.