Hindi Newsportal

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा झटका, अब नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

Pakistan PM Imran Khan (file img)
0 310

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा झटका लगा है. चुनाव आयोग ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अयोग्य घोषित कर दिया है.

 

चुनाव आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को संपत्ति छिपाने के आरोप में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अयोग्य घोषित कर दिया. दरअसल तोशखाना मामले में मिली शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है. इमरान पर पीएम रहते मिले तोहफ़े से जुड़ी जानकारी छुपाने और कुछ तोशखाना से निकाल कर बेचने का आरोप लगा था.

 

दरअसल, सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार के सांसदों ने अगस्त में पाकिस्तान के चुनाव आयोग के समक्ष में इमरान खान के खिलाफ एक मामला दायर किया था, जिसमें उन्होंने राज्य के भंडार, जिसे तोशाखाना कहा जाता है, से रियायती मूल्य पर खरीदे गए उपहारों की बिक्री से आय का खुलासा करने में विफल रहने के लिए उन्हें अयोग्य करने की मांग की गई थी.