Hindi Newsportal

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय राउत को ईडी का समन, संजय राउत ने कहा- “मुझे गिरफ्तार करो!”

फाइल फोटो
0 511

मुंबई: महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच संजय राउत को बड़ा झटका लगा है. शिंदे समर्थकों पर लगातार निशाना साध रहे संजय राउत को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से समन भेजा गया है.

 

सोमवार को संजय राउत को ईडी की ओर से पात्रा चावला भूमि घोटाला मामले में समन भेजा गया है साथ ही उन्हें कल यानि 28 जून को पेश होने का कहा गया है. बता दें कि महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक और पूर्व मंत्री अनिल देशमुख पहले से ही मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हिरासत में हैं. अब सियासी उठापटक के बीच संजय राउत को समन किया गया है.

ईडी से मिले समन के बाद संजय राउत ट्वीट कर कहा,  “मुझे अभी पता चला है कि ED ने मुझे तलब किया है. महाराष्ट्र में ये बड़े राजनीतिक घटनाक्रम हैं. हम बालासाहेब के शिवसैनिक एक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं. यह मुझे रोकने की साजिश है. भले ही आप मुझे मार दें लेकिन मैं गुवाहाटी मार्ग नहीं लूंगा. मुझे गिरफ्तार करो!”