Hindi Newsportal

पंजाब: गुरदासपुर सीमा में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, सुरक्षा बालों ने फायरिंग और बमबारी कर खदेड़ा

0 417

पंजाब: गुरदासपुर सीमा में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, सुरक्षा बालों ने फायरिंग और बमबारी कर खदेड़ा

 

पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रहा है। यहाँ रविवार को गुरदासपुर अंतरराष्ट्रीय सीमा के अंदर एक पाकिस्तानी ड्रोन घुस आया था। जिस पर सुरक्षा बालो ने गोलाबारी और बमबारी कर खदेड़ कर दिया है। सीमा पर तैनात बीएसएफ चौकी चकरी के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से ड्रोन से हथियार और ड्रग्स भेजने की कोशिश को नाकाम कर दिया है।

 

डीआईजी प्रभाकर जोशी सेक्टर गुरदासपुर ने मीडिया को बताया कि रविवार को करीब 9:40 बजे एक पाकिस्तानी ड्रोन को पाकिस्तान की ओर से चौंतरा चौकी के पास भारतीय क्षेत्र में आते देखा गया, जिसके बाद सुबह करीब 10 बजे निकट की बीएसएफ चौकी चकरी से बीएसएफ के जवान सीमा पर उड़ रहे पाकिस्तानी ड्रोन पर लगभग 56 फायर और 14 रोशनी वाले ईएलयू बम दागे गए। डीआईजी ने बताया कि संबंधित इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आस पास के लोगों से भी जानकारी ली जा रही है। पहली बार ऐसा हुआ कि कोई ड्रोन 15 मिनट के आस पास भारतीय सीमा के भीतर रहा। BSF जालंधर ने 1 लाख रुपए का इनाम रखा है, जो भी इस ड्रोन को मार गिराने में सफल होगा उसे यह इनाम दिया जाएगा।