Hindi Newsportal

नोएडा: सुपरटेक ट्विन टावर के ब्लास्ट का काउंटडाउन शुरू, 28 अगस्त को होगा विध्वंस

0 297

नोएडा: नोएडा के सेक्टर-93ए सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट स्थित ट्विन टावर के अंतिम ब्लास्ट का काउंटडाउन शुरू हो गया है. रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) की ओर से रविवार को होने वाले तोड़फोड़ के लिए सभी जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं.

 

रविवार को 3500 किलोग्राम विस्फोटक से ट्विन टावर ढहा दिए जाएंगे. बृहस्पतिवार को इस संबंध में अंतिम बैठक होगी. इस बैठक में सभी स्टेक होल्डर शामिल होंगे. इसके अलावा ट्विन टावर ध्वस्तीकरण के लिए सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीबीआरआई) की टीम परिसर में पहुंचेगी. ट्विन टावर 28 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे विध्वंस होगा.

 

28 अगस्त को उत्तर प्रदेश के नोएडा में सुपरटेक के जुड़वां 40 मंजिला टावरों को ध्वस्त करने के लिए कम से कम 3,700 किलोग्राम विस्फोटक लगाए गए हैं. सभी मंजिलों पर लगे विस्फोटकों को तारों से जोड़ा जाएगा जो अगले दो से तीन दिनों में बनकर तैयार हो जाएंगे. पिछले कई हफ्तों से ट्विन टावर्स में विस्फोटक लगाने का काम चल रहा था. सियेने टावर में पहले ही विस्फोटक लगाए जा चुके हैं और अब एपेक्स में विस्फोटक लगाने का काम भी पूरा हो चुका है.

 

सुपरटेक के अवैध ट्विन टावर जो कुतुब मीनार से भी ऊंचे हैं, 28 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे 9 सेकंड में ध्वस्त होने वाले भारत के सबसे ऊंचे ढांचे बन जाएंगे. कंपन को कम करने के लिए इम्पैक्ट कुशन डिजाइन किए गए हैं.

 

एडिफिस इंजीनियरिंग के पार्टनर उत्कर्ष मेहता ने कहा, “एक श्रृंखला में सभी विस्फोटकों को तेज आवाज में विस्फोट करने में नौ से 10 सेकंड का समय लगेगा.”

 

कुछ दिन पहले ट्विन टावर के सामने वाली सड़क को बंद कर दिया गया था. विध्वंस के दिन इससे जुड़े सभी रास्ते बंद रहेंगे. एपेक्स (32 मंजिला) और सेयेन (29 मंजिला) के विध्वंस से लगभग 35,000 क्यूबिक मीटर मलबा निकल जाएगा, जिसे साफ होने में कम से कम तीन महीने लगेंगे.