Hindi Newsportal

देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से आयी उछाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने बुलाई समीक्षा बैठक

0 1,660
देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से आयी उछाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने बुलाई समीक्षा बैठक

 

देश में कोरोना के नए मामलों ने एक बार फिर से तेज रफ़्तार पकड़ी है। केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 6050 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। जो बीते दिन मिले नए केसों से करीब 13 फीसदी ज्यादा है। इसी के मद्देनज़र केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में आज सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की उच्च स्तरीय बैठक हुई।

 

आज बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रमुख सचिवों/अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ वर्चुअल बातचीत की।इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों को सतर्क रहने और कोविड-19 प्रबंधन के लिए पूरी तैयारी रखने की सलाह दी। उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों से 10 और 11 अप्रैल, 2023 को सभी अस्पताल बुनियादी ढांचे का मॉक ड्रिल करने और 8 और 9 अप्रैल, 2023 को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा करने का आग्रह किया।

बैठक में केंद्रीय मंत्री मंडाविया ने सभी को कोरोना से सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि डरने की जरूरत नहीं है। हमें भ्रम से बचना होगा। कोरोना की जांच और जीनोम सीवेंक्सिंग बढ़ानी होगी। इससे पहले देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना के पांच हजार से ज्यादा लोग संक्रमित मिले हैं। इससे पहले गुरुवार को कोरोना के पांच हजार से ज्यादा केस आए थे, जो छह महीने में सबसे अधिक है।

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए आंकोड़ो के मुताबिक देश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 28,303 हो गयी हैं। इसी को देखते हुए देश में कोरोना को लेकर अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोरोना की जांच बढ़ने के साथ ही संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़ती दिखाई दे रही है।

पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह दैनिक जांच में इजाफा हुआ है। बीते दिन 1.60 लाख से अधिक सैंपल की जांच हुई है जिसमें 3.32 फीसदी संक्रमित पाए गए। यही वजह है कि नए मरीजों की संख्या अधिक दर्ज की जा रही है। मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना की साप्ताहिक संक्रमण दर 2.89 फीसदी है।

बीते चार सप्ताह से देश में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के चलते 21 राज्य के 72 जिले रेड अलर्ट में आए हैं। इन जिलों में बीते सप्ताह के दौरान 12 से 100 फीसदी तक सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं।