Hindi Newsportal

दिल्ली: भारत गौरव पर्यटक ट्रेन की दिल्ली से हुई रवाना, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने दिखाई हरी झंडी

0 445

दिल्ली: भारत गौरव पर्यटक ट्रेन की दिल्ली से हुई रवाना, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने दिखाई हरी झंडी

 

आज शुक्रवार को दिल्ली के सफदरगंज से भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन को रवाना किया गया। केंद्रीय मंत्री मिनाक्षी लेखी ने इस ट्रैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इस दौरान मीडिया से बातचीत में मीनाक्षी लेखी ने कहा कि किसी ने इन चीजों पर ध्यान नहीं दिया। धार्मिक यात्राओं वाला पर्यटन इस देश में बहुत अधिक है। हमने गुरु कृपा ट्रेन भी चलाई है। यात्रियों को यात्रा की सुविधा पहुंचाना सरकार का काम है। सरकार वहीं कर रही है जिसके लिए उसे चुना गया था।

दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू हुई ट्रेन यात्रा असम में गुवाहाटी, शिवसागर, जोरहाट और काजीरंगा को कवर करेगी. त्रिपुरा में उनाकोटी, अगरतला और उदयपुर जाएगी। नागालैंड में दीमापुर और कोहिमा होते हुए मेघालय में शिलॉन्ग और चेरापूंजी जाएगी। गौरतलब है कि इस ट्रैन की शुरुआत 21 मार्च 2023 को हो चुकी है।

बता दें कि भारत गौरव पर्यटक ट्रेन की शुरुआत घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की पहल “एक भारत श्रेष्ठ भारत” और “देखो अपना देश” के तहत है। इस ट्रेन में दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी से बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग की अनुमति होगी। यह डीलक्स एसी ट्रेन कुल 156 पर्यटकों को ले जा सकती है। इसमें एसी 1 और एसी 2 कोच की व्यवस्था है।

आधुनिक डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में दो बेहतरीन डाइनिंग रेस्तरां और एक किचन है। पूर्ण रूप से वातानुकूलित ट्रेन तीन प्रकार के आवास-व्यवस्था जैसे एसी-I, एसी-II और एसी-III प्रदान करती है। ट्रेन में प्रत्येक कोच के लिए सीसीटीवी कैमरे, इलेक्ट्रॉनिक सेफ्स और तैनात समर्पित सुरक्षा कर्मी जैसे सुरक्षा सुविधाओं को बढ़ाया गया है।