Hindi Newsportal

देश के इन प्रदेशों में होगी मूसलाधार बारिश, जानें भारत के मौसम का पूर्वानुमान

0 588

अगले 24 घंटे के अंदर देश के अधिकतर हिस्सों में मॉनसून के व्यापक रूप से सक्रिय होने की संभावना है. इसी के मद्देनज़र कुछ स्थानों पर मौसम विभाग ने आज भारी बारिश की चेतावनी दी है.

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की सुबह से ही बादल छाये हुए है. यहां बारिश की प्रबल संभावना दिख रही है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में शुक्रवार से लेकर सोमवार तक लगातार बारिश होने की संभावना है. जिससे यहां के करोड़ो लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है.

असम –

असम के कुल 33 में से 27 जिले बाढ़ के पानी में डूबे हुए है. असम राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ़ से गुरूवार शाम 7 बजे जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार 3218 गांवों में बाढ़ का पानी घुस आने से 39 लाख 79 हजार 563 लोग प्रभावित हुए है. बरपेटा ज़िले में सबसे अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आए है .

बिहार –

बिहार में बाढ़ का खतरा गहराता दिख रहा है. यहां की नौ नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं हैं. गंगा का पानी भी चढ़ने लगा है. कोसी विकराल लेती जा रही है. अगले दो दिनों तक कई नदियों के जल ग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका, जल संसाधन मंत्री संजय झा ने इंजीनियरों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है.

अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात में मध्यम से भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर मूसलाधार वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात, उत्तर कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है.

ये भी पढ़े : COVID-19 LIVE | देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 35 हज़ार नए मामले दर्ज, कुल संक्रमित हुए 10 लाख के पार

कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना, तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है।

जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, उत्तर प्रदेश और बिहार के तराई क्षेत्रों, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, केरल और दक्षिणी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है।

झारखंड, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हलकी बारिश होने के संभावना है। जम्मू-कश्मीर में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम मॉनसून बौछारें गिरने की संभावना है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram