Hindi Newsportal

दिल्ली: सीबीआई दफ्तर पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल, आबकारी नीति मामले में पूछताछ के CBI ने भेजा था समन

0 1,351

दिल्ली: सीबीआई दफ्तर पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल, आबकारी नीति मामले में पूछताछ के CBI ने भेजा था समन

सीएम अरविन्द केजरीवाल सीबीआई के समन के बाद आज यानी रविवार को दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय पहुंचे है। इस दौरान मीडिया द्वारा पूछे गए CBI की पूछताछ और हिरासत में लिए जाने के सवाल पर दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, “जो प्रश्न पूछेंगे हम उसका जवाब देंगे। भाजपा के लोग तो कह रहे हैं, भाजपा वाले CBI को कंट्रोल करते हैं।”

 

गौरतलब है कि केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने आबकारी निति के कथित घोटाला के मामले में पूछताछ के लिए शुक्रवार को केजरीवाल को समन भेजा था। सीबीआई ने दिल्ली के सीएम को 16 अप्रैल सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुलाया है। जांच एंजेसी ने नोटिस में कहा कि नई शराब नीति मामले में उनसे पूछताछ की जाएगी।

आज रविवार को पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सीबीआई मुख्यालय पहुंचे हैं। इससे पहले वह राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर पहुंचे थे। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सांसद संजय सिंह, आप नेता राघव चड्डा तथा पार्टी के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

इस बीच, केजरीवाल से पूछताछ के विरोध में कश्मीरी गेट पर प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। साथ ही पुलिस ने सीबीआई मुख्यालय के अलावा लगभग पूरी दिल्ली में सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए हैं।

इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इन्होंने(BJP) देखा कि केजरीवाल कर्नाटक भी जा रहे हैं, मध्य प्रदेश भी जा रहे हैं, छत्तीसगढ़ भी हो आए। गुजरात में भी इनके लिए मुश्किल खड़ी कर दी यह सब देखकर आज उन्होंने अरविंद जी को बुला लिया। दो शाह बैठे हैं एक अमित शाह और एक तानाशाह वे हर दिन फरमान जारी करते हैं।