Hindi Newsportal

IPL 2023: मुंबई बनाम कोलकाता के बीच खेला जाएगा मुक़ाबला, दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा मैच  

0 2,013
IPL 2023:  मुंबई बनाम कोलकाता के बीच खेला जाएगा मुक़ाबला, दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा मैच  

 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में आज यानी 16 अप्रैल डबल हेडर खेला जाएगा। पहला मुक़ाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। यह मैच दोनों टीमों के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने इस सीजन में अब तक चार मुकाबले खेले जिसमें से उन्हें दो जीत और दो हार मिली है। पिछले मुकाबले में उसे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 23 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं, पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम जीत का सफर जारी रखना चाहेगी। मुंबई और कोलकाता की टीमें के बीच होने वाले मैच में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर देखा जा सकता. जिसका प्रसारण कई भाषाओं में होगा। इसके अलावा जिन यूजर्स पास जियो सिनेमा एप का सब्सक्रिप्शन है वो ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए अपने मोबाइल फोन पर फ्री में मैच का आनंद ले सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड/जेसन बेहरनडॉर्फ (इम्पैक्ट प्लेयर), नेहाल वढेरा, ऋतिक शौकीन, अरशद खान, पीयूष चावला और रिले मेरेडिथ।

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन जगदीसन, वेंकटेश अय्यर/सुयश शर्मा (इम्पैक्ट प्लेयर), नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल/डेविड वीस, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती.