Hindi Newsportal

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को ED ने भेजा समन, नई आबकारी नीति मामले को लेकर दो नवंबर को होगी पूछताछ

फाइल इमेज
0 1,068
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को ED ने भेजा समन, नई आबकारी नीति मामले को लेकर दो नवंबर को होगी पूछताछ

 

प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को तलब किया है। अब रद्द हो चुके दिल्ली नई आबकारी नीति मामले के संबंध में उन्हें 2 नवंबर को एजेंसी के समक्ष पेश होना है। इस मामले के सिलसिले में केजरीवाल को इस साल अप्रैल में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने तलब किया था।

सीएम केजरीवाल को उसी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है जिसके कारण उनके पूर्व डिप्टी मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई थी। समन उसी दिन जारी किया गया था जब सुप्रीम कोर्ट ने मामले में उनके पूर्व डिप्टी मनीष सिसौदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

बता दें कि ईडी ने मामले में दाखिल अपनी चार्जशीट में कई बार दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के नाम का उल्लेख किया है. चार्जशीट में ईडी ने कहा है कि आरोपी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 को तैयार करने और लागू करने के संबंध में आम आदमी पार्टी (आप) नेता के संपर्क में थे। बाद में यह आबकारी नीति रद्द कर दी गई थी।

इस मामले में AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “… हमारे नेता या कार्यकर्ता, जेल जाने से कोई नहीं डरता है। इससे साफ है कि केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है… अब वे अरविंद केजरीवाल को जेल में डालना चाहते हैं।”

गौरतलब है कि सिसौदिया के साथ-साथ आप पार्टी  सांसद संजय सिंह को भी ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत 4 अक्टूबर को हिरासत में लिया था। फिलहाल वह 10 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं।