Hindi Newsportal

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में सुबह-सुबह छाई धुंध, ‘बहुत खराब’ श्रेणी में हुई वायु गुणवत्ता 

यूपी: AQI
0 339
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में सुबह-सुबह छाई धुंध, ‘बहुत खराब’ श्रेणी में हुई वायु गुणवत्ता 

 

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में आज यानी मंगलवार की सुबह सुबह धुंध देखने को मिली। यह धुंध वायु गुणवत्ता ख़राब श्रेणी में होने के कारण देखने को मिली। आगरा में सुबह सुबह शहर में धुंध देखने को मिली यहाँ वायु गुणवत्ता बहुत ख़राब श्रेणी में पहुंच गयी है।

वहीं कानपुर में भी वायु की गुणवत्ता बहुत ख़राब श्रेणी में होने के कारण यहाँ सुबह-सुबह धुंध देखने को मिली है।

 

 

उधर पश्चिम यूपी में गाजियाबाद, नोएडा, बागपत, हापुड़ समेत कई बड़े शहरों की वायु की गुणवत्ता खराब हो रही है। इन शहरों की हवा में धूल और धुएं की वजह से प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। नोएडा, गाजियाबाद में तो स्थिति भयावह हो गई है और प्रदूषण का स्तर रेड जोन में आ गया है.

दिल्ली से सटे गाजियाबाद जनपद के लोनी में आज हवा का एक्यूआई लेवल 319 दर्ज किया गया है जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। वहीं ग्रेटर नोएडा की हालत भी खराब है।  नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक बीते सोमवार को ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई लेवल बढ़कर 322 पर पहुंच गया था। एनसीआर के जनपदों में सबसे ज्यादा बुरा हाल नोएडा की वायु गुणवत्ता का है।

गौरतलब है कि एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।