Hindi Newsportal

Earthquack: दिल्ली समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके

फाइल फोटो
0 531

नई दिल्ली: दिल्ली समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. दिल्‍ली में भूकंप की झटकों की तीव्रता काफी कम थी. हालांकि, रिक्‍टर स्‍कैल पर भूकंप की तीव्रता क्‍या थी, लेकिन कई लोगों ने भूकंप के झटकों को महसूस किया.

जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ से 30 किमी दक्षिण पूर्व में रिक्टर पैमाने पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया: EMSC

शनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जानकारी देते हुए कहा, कि जम्मू-कश्मीर के डोडा में रिक्टर पैमाने पर 5.4 तीव्रता का भूकंप आया. वहीं दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में झटके महसूस किए गए.

 

ओपी मिश्रा, निदेशक भूकम्प विज्ञान, दिल्ली ने मीडिया को बताया कि,

दोपहर 1:33 बजे जम्मू-कश्मीर के डोडा में 5.4 रिक्टर स्केल का एक भूकंप आया. 5.4 की तीव्रता का भूकंप मध्यम से ताकतवर भूकंप की श्रेणी में आता है. कई क्षेत्रों में झटके महसूस किए गए हैं. 4 से 4.4 रिक्टर पैमाने तक के भूकंप की दोबारा संभावना बनी हुई है. इस भूकंप का चक्रवात बिपरजॉय से कोई संबंध नहीं है.