Hindi Newsportal

दिल्ली में वायू गुणवक्ता अभी है ख़राब, 300 के पार है AQI

फाइल इमेज: दिल्ली
0 220

दिल्ली में वायू गुणवक्ता अभी है ख़राब, 300 के पार है AQI

 

आज यानी रविवार को भी दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता खराब स्थिति में बनी हुई है। हालांकि, पिछले दिनों के मुकाबले दिल्ली-एनसीआर की वायू AQI में सुधार हुआ है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘गंभीर’ से ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में आया है। आज सुबह के आंकड़ों के मुताबिक दिल्लीं का वायु गुणवत्ता सूचकांक 304 (बहुत खराब) है।

 

नोएडा में AQI 349 (बहुत खराब) श्रेणी में है। इसी प्रकार गुरुग्राम में भी AQI 304 (बहुत खराब) रही। यह जानकारी सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) ने दी है. सफर की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में हवा की गुणवत्ता और भी खराब हो सकती है।

अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली सरकार ने प्रदूषण को देखते हुए प्राथमिक स्कूलों को बंद रखा है और दिल्ली गवर्नमेंट के 50 प्रतिशत कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दिया है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, अस्पतालों के इमरजेंसी वार्ड में हार्ट अटैक से संबंधित मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा सकती है, क्योंकि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। एम्स के डेटा से पता चलता है कि अत्यधिक प्रदूषण के दौरान अस्पतालों में हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या बढ़ती है।