Hindi Newsportal

दिल्ली में आज से शुरू हो रहा है ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक,जरूरत पड़ने पर सिर्फ 2 घंटे में घर पर उपलब्ध कराएगी सरकार

Representational Image
0 733

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप कम होता जा रहा है। दरअसल पिछले 24 घंटे के अंदर दिल्ली में कोरोना के 6500 नए मरीज मिले हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए ये जानकारी दी। केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में अब संक्रमण दर भी 11 फीसदी पर आ गई है।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हम दिल्ली में आज से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक (OCB) की शुरुआत कर रहे हैं, जिसके जरिए होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को ऑक्सीजन मुहैया कराई जाएगी।

ये भी पढ़े : Cyclone Tauktae LIVE Updates: IMD ने चेताया -‘अत्यंत भीषण चक्रवाती’ तूफान में बदल सकता है ‘तौकते’; दिल्ली में बारिश ,झारखंड में यलो एलर्ट, उड़ानें भी प्रभावित

2 घंटे में मरीजों तक पहुंचेगी ऑक्सीजन।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन कॉन्सट्रेटर बैंक शुरू किया गया है और हर जिले के लिए 200 -200 ऑक्सीजन कॉन्सट्रेटर बनाए गए हैं। इस बैंक के जरिये दिल्ली सरकार होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को भी ऑक्सीजन मुहैया कराएगी। इसके लिए लोगों को 1031 पर कॉल करना होगा। अगर होम आइसोलेशन में किसी मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत पड़े तो वह इसी नंबर पर फोन कर डिमांड कर सकता है। हमारे डॉक्टर की टीम चेक करेगी कि ऑक्सीजन की मांग जायज है या नहीं? अगर वाकई जरूरत है तो एक तकनीकी जानकारी वाला उस मरीज के यहां जाकर ऑक्सीजन कॉन्सट्रेटर मुहैया कराया जाएगा। इसके बाद भी मरीज को आराम न मिले तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।

आगे उन्होंने कहा कि आगामी 15 दिनों के दौरान 1000 आइसीयू बेड बनाए जाएंगे। उन्होंने फ्रंट लाइन वर्कर्स की तारीफ करते हुए कहा कि डॉक्टरों और इंजीनियर ऐसा करके एक उदाहरण पेश कर रहे हैं।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram