Hindi Newsportal

दिल्ली एनसीआर में ‘बेहद खराब’ स्तर पर AQI, 353 का एक्यूआई दर्ज

0 287

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में धुंध छाने के साथ, वायु गुणवत्ता प्रणाली के अनुसार, शहर में हवा की गुणवत्ता शनिवार सुबह 337 के एक्यूआई के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई. शुक्रवार की सुबह शहर का कुल एक्यूआई 324 रहा.

 

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में नोएडा ने ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 353 का एक्यूआई दर्ज किया, जबकि गुरुग्राम ने 346 का एक्यूआई दर्ज किया और ‘बहुत खराब श्रेणी’ में बना रहा.

 

राष्ट्रीय राजधानी के सभी प्रमुख निगरानी स्टेशनों पर दर्ज एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में था.

 

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 को ‘संतोषजनक’, 101 और 200 को ‘मध्यम’, 201 और 300 को ‘खराब’, 301 और 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है. राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की मोटी परत छाने के बीच दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने कम दृश्यता के कारण यात्री परामर्श जारी किया है.

 

दिल्ली हवाई अड्डे ने ट्वीट किया, “दिल्ली हवाई अड्डे पर कम दृश्यता प्रक्रिया चल रही है. फिलहाल सभी उड़ानें सामान्य हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि अद्यतन उड़ान जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें.”

 

(ANI के माध्यम से)