Hindi Newsportal

जागरूकता रेडियो सीरीज की हुई शुरुआत, मुख्य चुनाव आयुक्त ने किया राजीव कुमार ने किया शुभारंभ

0 460

जागरूकता रेडियो सीरीज की हुई शुरुआत, मुख्य चुनाव आयुक्त ने किया राजीव कुमार ने किया शुभारंभ

 

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय ने सोमवार को मतदाताओं में जागरूकता पैदा करने के लिए ऑल इंडिया रेडियो के साथ मिलकर एक रेडियो सीरीज की शुरुआत की। आकाशवाणी के विविध भारती स्टेशन सहित अन्य सेवाओं के माध्यम से प्रसारित किए जाएंगे। इस सीरीज में कुल 52 सीरीज हैं जो हर शुक्रवार को 15 मिनट के लिए प्रसारित किए जाएंगे। ‘

बता दें कि ‘मतदाता जंक्शन’’ नाम वाले इस कार्यक्रम का पहला एपिसोड 7 अक्टूबर को पूरे देश में 23 भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक सूचना और मनोरंजन के माध्यम से इस कार्यक्रम की सहायता से लोगों को देश के चुनावी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस कार्यक्रम की प्रत्‍येक सीरीज चुनावी प्रक्रिया के एक विशेष विषय पर आधारित होगी। कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम देश भर के मतदाताओं से संपर्क का एक मजबूत मंच होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त कुमार ने इस दौरान कार्यक्रम में अभिनेता पंकज त्रिपाठी को निर्वाचन आयोग का राष्ट्रीय आइकान भी घोषित किया।