Hindi Newsportal

जम्मू कश्मीर: राजौरी में सेना की आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी, शहीद हुए सेना के 5 जवान

0 1,563
जम्मू कश्मीर: राजौरी में सेना की आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी, शहीद हुए सेना के 5 जवान

 

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कंडी इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस दौरान जारी ऑपरेशन के बीच सेना के पांच जवान शहीद हो गए। एक अन्य जवान भी घायल है। बता दें सुबह 7:30 बजे यह मुठभेड़ जारी है।

अधिकारियों ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा कि सेना को राजौरी सेक्टर के कंडी जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिली थी। विशेष सूचना पर एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। तलाशी के दौरान आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया और मुठभेड़ शुरू हो गई थी। अभी सेना का अभियान जारी है। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह और एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह राजौरी के कंडी इलाके में पहुंचे हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने, क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान जैसे ही संयुक्त टीमें संदिग्ध स्थान पर पहुंचीं, छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ शुरू हो गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सेना ने 2-3 आतंकवादियों को इस इलाके में घेर रखा है। यह वही आतंकी हैं, जो पुंछ में सेना के ट्रक पर हुए अटैक में शामिल थे। राजौरी में दोनों ओर से फायरिंग जारी है। इसी दौरान आतंकवादियों ने ब्लास्ट किया, जिसमें आर्मी जवान शहीद हो गए। जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह और ADGP जम्मू मुकेश सिंह भी राजौरी पहुंच गए हैं जहां एनकाउंटर चल रहा है।