Hindi Newsportal

तीन दिन बाद शरद पवार ने लिया यू टर्न, एनसीपी अध्यक्ष पद से वापस लिया इस्तीफ़ा

फाइल इमेज
0 1,880

तीन दिन बाद शरद पवार ने लिया यू टर्न, एनसीपी अध्यक्ष पद से वापस लिया इस्तीफ़ा

एनसीपी कमेटी ने शुक्रवार को एनसीपी नेता शरद पवार का इस्तीफा नामंजूर कर दिया था। जिसके बाद शरद पवार ने अपना इस्तीफ़ा वापस ले लिया है। उन्होंने शुक्रवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपकी भावनाओं का अपमान नहीं कर सकता। मैं इस्तीफा वापस लेने की आपकी मांग का सम्मान कर रहा हूं। मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफे का अपना फैसला वापस लेता हूं।

गौरतलब है कि 18 सदस्यों वाली कमेटी ने शरद पवार का इस्तीफा नामंजूर किया है। मीटिंग के दौरान NCP कमेटी ने कहा कि सक्रिय राजनीति में रहते हुए शरद पवार ही पार्टी अध्यक्ष बने रहेंगे।

शरद पवार के इस्तीफा वापस लेने के तुरंत बाद एनसीपी कार्यकर्ता जश्न मनाने लगे। मुंबई स्थित वाईबी चव्हाण सेंटर पर एनसीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया और शरद पवार के पक्ष में नारेबाजी की

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब मीडिया ने शरद पवार से अजीत पवार की अनुपस्थिति को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि कमेटी ने यह फैसला लिया और उनके फैसले के बाद मैनें अपने फैसला वापस लिया। सभी एकजुट हैं और बातचीत चल रही है। कमेटी में और भी सीनियर नेता हैं।