Hindi Newsportal

चक्रवात तूफ़ान बिपरजॉय का राजस्थान में दिखा असर, भारी बारिश से अस्पताल में भरा पानी

राजस्थान अस्तपाल
0 520
चक्रवात तूफ़ान बिपरजॉय का राजस्थान में दिखा असर, भारी बारिश से अस्पताल में भरा पानी

 

राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर देखने को मिल रहा है। जहाँ कई जिलों में भारी बारिश हुई। जिससे कई जगह बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। बारिश के कारण अस्पतालों में भी पानी का जमाव देखा गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के पूर्व-उत्तर-पूर्व राजस्थान की ओर बढ़ने और अगले 12 घंटों के दौरान दबाव की तीव्रता के बनाए रखने की संभावना है। 

 

जानकारी के मुताबिक राजस्थान के तीन जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। हालांकि, जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है लेकिन अधिकारियों के मुताबिक, सेना और एनडीआरएफ से किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

अस्पताल में पानी भरने से मरीजों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल सभी मरीजों को ऊपर के वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। डॉक्टर सतीश ने बताया कि अस्पताल में पानी किधर से आ रहा है और मशीनों को क्या दिक्कत हो सकती है इसी का जायजा लिया जा रहा है।