Hindi Newsportal

गुरुग्राम में हो रही है ‘हिन्दू महापंचायत’, भारी सुरक्षा बल किया गया तैनात, नूह में 8 अगस्त तक बढ़ा इंटनेट और बल्क एसएमएस सेवा का निलंबन

0 251
गुरुग्राम में हो रही है ‘हिन्दू महापंचायत’, भारी सुरक्षा बल किया गया तैनात, नूह में 8 अगस्त तक बढ़ा इंटनेट और बल्क एसएमएस सेवा का निलंबन

 

नूंह में हुई हिंसा के बाद हरियाणा में रविवार को गुरुग्राम में हिन्दू समाज की महापंचायत हो रही है। ऐसे में पुलिस ने गुरुग्राम के तिघर गांव में भारी सुरक्षा बालों को तैनात किया गया है। गांव के हर कोने में पुलिस तैनात है। हर आने-जाने वाले शख्स व वाहन की पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने नूह में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, बल्क SMS और सभी डोंगल सेवाओं आदि का निलंबन 8 अगस्त 2023 तक बढ़ा दिया है।

 

पंचायत से पहले गुरुग्राम के ACP विकास कौशिक ने कहा कि पिछले 2-3 दिनों से गुरुग्राम में शांति है। किसी घटना की सूचना नहीं मिली है। हमें लगता है कि आज की पंचायत शांतिपूर्वक संपन्न होगी। हमने सभी पक्षों से बातचीत की है, उन्होंने आश्वासन दिया है कि पंचायत शांतिपूर्वक होगी…पंचायत सुबह 9 बजे शुरू होगी। पंचायत में 500-1000 लोगों के आने की उम्मीद है।

हिंसा में आरोपी पाए गए लोगों पर पुलिस जबरदस्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में पुलिस ने नूंह में एक होटल को बुलडोजर लगाकर गिरा दिया गया है। जिला प्रशासन का कहना है कि नूंह में भड़की हिंसा के दौरान इसी होटल से आरोपियों ने पथराव किया था। प्रशासन का यह भी कहना है कि यह बिल्डिंग अवैध तरीके से बनाया गया था।

गौरतलब है कि 31 जुलाई को हरियाणा के मेवात जिले के नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की तरफ से निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान बवाल हो गया। दो गुटों में टकराव के बाद पथराव और आगजनी की खबर सामने आई। उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया. इतना ही नहीं उपद्रवियों ने पुलिस पर भी पथराव किया। इस हिंसा में जानमाल का भारी नुकसान हुआ है, जानकारी के मुताबिक इस हिंसा में जानमाल का नुकसान हुआ है वहीं दो होम गार्ड समेत पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।