Hindi Newsportal

तोशाखाना मामले में दोषी करार हुए इमरान खान, इस्लामाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार: सूत्र

Imran Khan (file image)
0 477

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तकलीफें बढ़ गईं हैं. जिला और सत्र अदालत ने इमरान खान को तोशाखाना मामले में दोषी करार देते हुए तीन साल जेल की सजा सुनाई है.

 

पाकिस्तान के जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट के फैसले के बाद दोषी पाए गए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है.

तोशाखाना मामले में दोषी करार पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जिला और सत्र अदालत ने दोषी करार करते हुए 3 साल की जेल साथ ही एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है. इमरान की पार्टी PTI ने दावा किया है कि इमरान को उनके जमां पार्क स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही इमरान अब अगले 5 साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.

 

जियो न्यूज चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, जमान पार्क स्थित इमरान खान के आवास पर भारी सुरक्षा तैनात की गई है. जमान पार्क रोड पर यातायात रोक दिया गया है. किसी भी सभा की अनुमति नहीं है. प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया जाएगा.