Hindi Newsportal

गुरुग्राम में चला आज प्रदेश का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन ड्राइव

NM photo by Prashant Tamta (file image)
0 683

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन कोरोना को हराने के प्रण के साथ आयोजित विशेष टीकाकरण महोत्सव में आज स्वास्थ्य विभाग ने पूरे हरियाणा प्रदेश में टीकाकरण कार्यक्रम के तहत गुरुग्राम जिला में नया रिकॉर्ड कायम करते हुए जिला के 104178 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ लगाने में सफलता हासिल की है।

जिला गुरुग्राम के सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव ने वैक्सीनेशन के रिकॉर्ड आंकड़ों पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश में आयोजित विशेष टीकाकरण उत्सव के तहत जिला गुरुग्राम में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 190 सरकारी केंद्रों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए थे।

इन 190 स्थानों पर 87555 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई। उन्होंने कहा कि मेगा टीकाकरण उत्सव में जिला के 30000 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था। सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा 19 प्राइवेट संस्थाओं में भी सोमवार को वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई गई थी जिनमें 16623 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाइ गई।

जिला में वैक्सीनेशन अभियान की कमान संभाल रहे उप सिविल सर्जन डॉ एम.पी सिंह ने टीकाकरण महोत्सव की जानकारी देते हुए बताया कि जिला में अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच कर इस मेगा कैम्प को सफल बनाने के लिए जिला के शहरी क्षेत्र में 115 सरकारी केंद्रों पर 52074 व्यक्तियों को तथा 75 सरकारी ग्रामीण केंद्रों पर 38308 व्यक्तियों को टीके लगाए गए हैं।

सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चले इस टीकाकरण महोत्सव में 18 से 44 वर्ष तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ लगाई गई। कैंप में आने वाले सभी नागरिकों को किसी भी प्रकार के पूर्व रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं थी। सभी 190 स्थानों पर मौके पर ही रजिस्ट्रेशन कर पहले आओ पहले लगवाओ की तर्ज पर वेक्सीन की डोज दी गई।

डॉ सिंह ने बताया कि सभी स्थानों पर कोविशील्ड की 250-250 की संख्या में वैक्सीन डोज़ उपलब्ध कराई गई थी। इसके साथ ही कैम्प में आने वाला व्यक्ति बिना वैक्सीन लगवाए न जाये इसको ध्यान में रखते हुए सभी मेडिकल अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए थे कि वे आपस में तालमेल रख वैक्सीनेशन केंद्र पर मांग के अनरूप वैक्सीन की आपूर्ति करते रहे।

उन्होंने बताया विदेश जाने वाले लोगों के लिए आरक्षित सेक्टर 31 पॉलीक्लीनिक में आज 54 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई। इन 54 लोगों में 2 ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनको गोल्फ टूर्नामेंट के लिए विदेश जाना है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram