Hindi Newsportal

गुजरात में मिली शानदार जीत के बाद पीएम मोदी ने किया जनता का आभार व्यक्त

0 364

दिल्ली: गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के मुख्यालय पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता का विनम्र भाव से आभार व्यक्त किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के मुख्यालय पहुंच कर जनता से कहा, जनता जनार्दन का आशीर्वाद अभिभूत करने वाला है. जे. पी. नड्डा जी के नेतृ्त्व में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जो परिश्रम किया है उसकी खुशबू चारों तरफ महसूस कर सकते हैं. मैं गुजरात, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली की जनता का विनम्र भाव से आभार व्यक्त करता हूं.

 

पीएम मोदी ने हिमाचल के नतीजों पर जोर डालते हुए कहा, हिमाचल प्रदेश के चुनाव में एक प्रतिशत से भी कम अंतर से हार-जीत का फैसला हुआ है. इतने कम अंतर से हिमाचल प्रदेश में कभी नतीजे नहीं आए हैं. हिमाचल में हर 5 साल में सरकार बदली है लेकिन हर बार 5-7% के अंतर से सरकार बदली है. उन्होंने आगे कहा, जहां भारतीय जनता पार्टी प्रत्यक्ष नहीं जीती, वहां भाजपा का वोट शेयर भाजपा के प्रति स्नेह का साक्षी है. मैं गुजरात, हिमाचल और दिल्ली की जनता का विनम्र भाव से आभार व्यक्त करता हूं.

 

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 2002 के बाद शायद मेरे जीवन का ऐसा कोई पल नहीं गया, कोई कदम ऐसा नहीं रहा जिसकी धज्जियां ना उड़ा दी गई हो. इसका मुझे फायदा हुआ क्योंकि मैं हमेशा सतर्क रहा और हर बुरी प्रवृत्ति से कुछ सकारात्मक खोजता रहा, सीखता रहा.

 

पीएम ने कहा, हमें अपनी शक्ति को बढ़ाते रहना है और कठोर से कठोर झूठे आरोपों को सहने का सामर्थ्य भी बढ़ाना होगा क्योंकि अब जुल्म बढ़ने वाला है. आप मानकर चलिए कि यह मुझ पर भी बढ़ने वाला है और आप पर भी बढ़ने वाला है क्योंकि यह सहन और पचा नहीं पाएंगे