Hindi Newsportal

गर्मी से दिल्ली के बच्चों को मिली राहत, दिल्ली सरकार ने गर्मी की छुट्टियां 8 जुलाई तक बढ़ाई

0 605

दिल्ली में बढ़ती गर्मी को मद्देनज़र रखते हुए सरकार ने स्कूलों की गर्मियों की छुट्टी को बढ़ाने के आदेश दिए हैं. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट के जरिये रविवार को इसका ऐलान किया.

ट्वीट में सिसोदिया ने लिखा,”दिल्ली में गर्म मौसम को देखते हुए स्कूलों में 8वीं क्लास तक के लिए गर्मी की छुट्टियां एक सप्ताह के लिए बढ़ाई जा रही हैं. 8वीं तक के बच्चों के स्कूल अब 8 जुलाई से खुलेंगे. बाकी क्लास के लिए स्कूल अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खुलेंगे.”

ALSO READ: लिंचिंग के लिए ज़िम्मेदार संगठनों का है संघ परिवार से संबंध: असदुद्दीन ओवैसी

दिल्ली सरकार का ये फैसला सरकारी स्कूलों के साथ-साथ प्राइवेट स्कूलों पर भी लागू होगा. दिल्ली के अधिकतर स्कूलों की गर्मी की छुट्टियाँ एक जुलाई को ख़त्म हो रही थीं, लेकिन अब दिल्ली सरकार की घोषणा के बाद आठवीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों की छुट्टी आठ जुलाई तक बढ़ा दी गयी है.

दिल्ली में बढ़ती गर्मी को देखते हुए दिल्ली सरकार का यह फैसला सामने आया है. इसके साथ ही बिहार में गर्मी के कारण हो रही बच्चों की मौतों को भी इस फैसले के पीछे एक सबक के रूप में देखा जा रहा है.