Hindi Newsportal

गंभीर के समर्थन में उतरे भज्जी और लक्ष्मण, कहा उन पर लगे आरोप हैं झूठ

0 800

पूर्वी दिल्ली से आप प्रत्याशी आतिशी और भाजपा प्रत्याशी गौतम गंभीर के बीच सियासी जंग तेज़ हो गई है. इस सियासी जंग में गंभीर का साथ देने उनके क्रिकेट साथी हरभजन सिंह और वीवीएस लक्ष्मण मैदान में उतर चुके हैं.

गंभीर के समर्थन में आगे आते हुए हरभजन और लक्ष्मण ने ट्वीट कर लिखा कि गंभीर की ऐसी प्रवत्ति नहीं है कि वे किसी भी महिला को लेकर ऐसी टिपण्णी करें। उनपर लगे सभी आरोप निराधार हैं.

हरभजन सिंह ने इस घटनाक्रम पर आश्चर्य जताते हुए कहा, “गौतम गंभीर को लेकर कल को हुए घटनाक्रम के बारे में मैं चकित हूं, मैं उन्हें बहुत अच्छे तरीके से जानता हूं, वह महिलाओं के खिलाफ कभी अपशब्द नहीं बोल सकते हैं, वह जीतते हैं या फिर हारते हैं ये अलग बात है लेकिन ये आदमी इन सब चीजों से ऊपर है.”

वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि वो गौतम गंभीर को दो दशकों से जानते हैं और वे उनकी ईमानदारी, चरित्र और महिलाओं के प्रति उनकी इज्जत पर गारंटी दे सकते हैं.

बता दें कि पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी के उनके खिलाफ अपमानजनक और जातिवादी टिप्पणी के साथ पैम्फलेट्स प्रसारित करने के आरोपों के बाद, भाजपा प्रतिद्वंदी और पूर्व क्रिकेट खिलाडी गौतम गंभीर ने दावा किया है कि यदि उनपर लगे आरोप सिद्ध हो जाते हैं तो वे आप प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अनुरोध करेंगे कि वह अपना इस्तीफा पत्र का मसौदा तैयार करें, जिसे वे सार्वजानिक तौर पर अपनाएंगे.

गंभीर ने इसपर कहा था,”अगर उनके पास सबूत है, तो मैं आज ही राजनीति से संन्यास लेने के लिए तैयार हूं. अगर वे सबूत के साथ आते हैं तो मैं 23 मई को रिटायरमेंट ले लूंगा, लेकिन अगर वह सबूत के साथ नहीं आते हैं तो क्या होगा? क्या वह दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे और राजनीति से संन्यास ले लेंगे”?

अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप नेता आतिशी को मानहानि का नोटिस भिजवा दिया है. जिस पर आप की तरफ से भी कड़ी प्रतिक्रिया आयी है.

ALSO READ: दोषी साबित होने पर केजरीवाल द्वारा लिखे इस्तीफे पर करूंगा हस्ताक्षर: गौतम गंभीर

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल एवं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा कि आम आदमी पार्टी गंभीर पर मानहानि का मुकदमा दाखिल करेगी.

सात लोकसभा सीटों वाली दिल्ली में 12 मई को मतदान होगा. 23 मई को वोटों की गिनती होगी.

पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में गंभीर, आतिशी और कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा.