Hindi Newsportal

क्या राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री अडानी के लिए काम करते हैं? जाने क्या है इस वायरल दावे का सच

0 1,802

छत्तीसगढ़ में 7 से 17 नवंबर तक चुनाव होने वाले हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से चुनाव अभियान में लग चुकी है। इनसब के बीच कांग्रेस के नेता राहुल गाँधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे की वो उद्योगपति गौतम अडानी की बात करते नज़र आ रहे है। वीडियो में राहुल गांधी कहते हैं “आप 24 घंटा अड़ानी जी की मदद करते रहते हो और यहां पर आपके जो चीफ मिनिस्टर हैं वो भी अड़ानी जी के जैसों के लिए ही काम करते है…” इसे शेयर करते हुए ये दावा किया गया कि राहुल गाँधी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उद्योगपति अडानी के लिए काम करने वाला बताया।

एक फेसबुक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “इस राज्य के सीएम अडानी के लिए काम करते हैं- राहुल गांधी” वह छत्तीसगढ़ में एक रैली को संबोधित कर रहे थे और कांग्रेसी भूपेश बघेल राज्य के सीएम हैं।”

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें

इसे फेसबुक और ट्विटर पर काफी शेयर किया गया।

फैक्ट चेक

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल दावा गलत है। दरअसल वायरल वीडियो क्लिप्ड है और इसे संदर्भ से हटकर पेश किया गया।

इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो के साथ शेयर किए गए दावे की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल की। हमने सबसे पहले वायरल वीडियो को सम्बंधित कीवर्ड से खोजा। इस दौरान हमे कांग्रेस नेता राहुल गांधी का यूट्यूब चैनल मिला जिसमे कि वीडियो का विस्तारित संस्करण देखा जा सकता है। वीडियो को ध्यान से देखने पे हमने पाया कि वीडियो में राहुल गाँधी दरअसल बीजेपी शाषित राज्य कि बात कर रहे थे। वीडियो के 34:17 पे वो कहते है, “आप मुझे बताइए बीजेपी ने कौन-सी स्टेट में, हिंदुस्तान में अलग-अलग स्टेट में उनकी सरकार है. कौन-सी स्टेट में बीजेपी ने कर्जा माफ़ करके दिखाया किसानों का, ये मुझे बता दो. आपको एक स्टेट नहीं मिलेगा. और सेंट्रल सरकार को तो छोड़ दो, उनका तो अड़ानी जी के साथ सीधा रिश्ता है. चौबीस घंटे अड़ानी-अड़ानी चलता रहता है. खदानें दे दीं, एयरपोर्ट दे दिए, पोर्ट दे दिए, किसान के कानून बना दिए उनके लिए। “मोदीजी किसानों से कहते रहते हैं कि नहीं मैं तो आपके लिए फायदा करना चाहता हूँ, आपके लिए किसान बिल लाया हूँ. सोचते हैं किसान को कोई समझ नहीं है. आप किसानों की जेब में से पैसा छीनने के लिए कानून लाये थे, आप अड़ानी जी को पैसा देने के लिए कानून लाये थे. और आप 24 घंटा अड़ानी जी की मदद करते रहते हो और यहां पर आपके जो चीफ मिनिस्टर हैं वो भी अड़ानी जी जैसे लोगों के लिए ही काम करते हैं. हम किसानों के लिए ,मजदूरों के लिए, छोटे व्यापारियों के लिए, युवाओं के लिए काम करते हैं. ये फ़र्क है।”

इससे ये बात साफ़ मालूम पड़ती कि राहुल गाँधी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कि नहीं बल्कि बीजेपी शाषित राज्यों के मुख्यमन्त्र कि बात कि थी।

इस वीडियो को कांग्रेस पार्टी के अधिकारीक यूट्यूब हैंडल पे भी देखा जा सकता है। इस 29 अक्टूबर 2023 को अपलोड किया था। वीडियो के 8 मिनट 09 सेकंड पे वायरल क्लिप को देखा जा सकता है।

पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने छत्तीसगढ़ नहीं बल्कि बीजेपी शाषित राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा था। इस भाषण को संदर्भ से बाहर कर दिया गया।