Hindi Newsportal

क्या पीएम मोदी की ग्रूमिंग (सवांरने) में खर्च हुए लाखों रूपए ? जानें सच

0 595

सोशल मीडिया में इन दिनों कुछ तस्वीरों बड़ी तेज़ी से वायरल हो रही है जिसमें कुछ महिलाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का माप लेते देखा जा सकता है। तस्वीरों के साथ दावा किया जा रहा है कि ये महिलाएं पीएम मोदी की हेयर ड्रेसर हैं और पीएम मोदी की ग्रूमिंग पर ही करोड़ों रूपए खर्च कर दिए जाते है ।


पिक्चर के कैप्शन में लिखा है, “ऐसा फ़क़ीर कभी देखा है आपने जिसकी दाड़ी कटिंग और बाल कटिंग में लाखों रूपए ख़र्च होते हो”

Aman Arora यांनी वर पोस्ट केले बुधवार, ८ जुलै, २०२०

इस रिपोर्ट को पोस्ट करने के बाद से 2,100 से अधिक बार शेयर किया गया था।

फैक्ट चेक:

न्यूज़ मोबाइल ने इसका फैक्ट चेक किया और पाया कि शेयर किया जा रहा पोस्ट गुमराह करने वाला है।

हमने सभी चित्रों को व्यक्तिगत रूप से रिवर्स इमेज सर्च के माध्यम से क्रॉप किया और 21 अप्रैल, 2016 को प्रकाशित एक लेख में पाया , जिसमें उपरोक्त सभी फोटो को पोस्ट किया गया था।

ये भी पढ़े : फैक्ट चेक | क्या नेपाल के क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद नेपाल ने भारत के HAL रुद्र को मार गिराया?

लेख के अनुसार, उपरोक्त तस्वीरें तब क्लिक की गई थीं जब पीएम मोदी का माप मैडम तुसाद में उनके मोम के पुतले बनाने के लिए लिया जा रहा था।

आगे खोज करने पर हमे एक वीडियो मिला जिसका शीर्षक था, ” मेकिंग ऑफ नरेंद्र मोदी फिगर – मैडम तुसाद सिंगापुर ” और उसके डिस्क्रिप्शन में लिखा था, ‘क्या आप भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आकृति बनाने की प्रक्रिया जानने के लिए उत्सुक हैं? इस वीडियो को देखें! ‘

इसलिए, उपरोक्त जानकारी साबित करती है कि ऊपर शेयर कि जा रही फोटो से जुड़े दावे झूठे हैं।

यदि आप किसी भी स्टोरी को फैक्ट चेक करना चाहते हैं, तो इसे +91 88268 00707 पर व्हाट्सएप करें।