Hindi Newsportal

कोर्ट से दोषी करार किए जाने के बाद सपा विधायक आजम खां की विधानसभा सदस्य्ता हुई रद्द

0 355

कोर्ट से दोषी करार किए जाने के बाद सपा विधायक आजम खां की विधानसभा सदस्य्ता हुई समाप्त 

भड़काऊ भाषण के मामले में कोर्ट ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और रामपुर सीट से विधायक आजम खां को दोषी करार किया था। जिसके बाद आज यानी शुक्रवार को उन्हें उत्तर प्रदेश विधानसभा की सदस्य्ता से अयोग्य घोषित कर दिया गया है।

बता दें कि भड़काऊ भाषण के मामले में गुरुवार को रामपुर की कोर्ट ने उन्हें 3 साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आजम खां को विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया और इसकी सूचना विधानसभा सचिवालय को भेजी दी।  जिस पर विधानसभा सचिवालय ने उनकी सीट को रिक्त घोषित कर दिया है।

बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां 10 बार के विधायक और 2 बार के सांसद रह चुके हैं।  मालूम हो कि जनप्रतिनिधियों के लिए बने कानून के तहत यदि किसी विधायक को दो साल से अधिक की सजा सुनाई जाती है तो फिर उसकी सदस्यता चली जाती है। जिसके चलते अब सजा सुनाये जाने के बाद आजम खान न तो वह विधायक रहेंगे और न ही अब वह चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।