Hindi Newsportal

कोरोना वायरस वैक्सीन की भारत में इतनी होगी कीमत, सीरम इंस्टिट्यूट ने किया कीमतों का ‘खुलासा’

File Image
0 532

भारत में इस महीने से कोरोना वैक्सीन लगने का अभियान शुरू हो सकता है। इसी क्रम में देश में 2 जनवरी को ड्राई रन किया गया जो पूरी तरह से सफल भी रहा। ड्राई रन के साथ ही देश में 2 वैक्सीन को आपातकाल इस्तेमाल की अनुमति भी मिल चुकी है।

दो वैक्सीन को देश में मिल चुकी है अनुमति।

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने रविवार यानी बीते दिन को ही भारत कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। डीसीजीआई के डायरेक्टर वीजी सोमानी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को इस्तेमाल की अनुमति मिलने का आधिकारिक ऐलान किया है।

वैक्सीन की मंज़ूरी के साथ ही हो गया है कीमत का खुलासा।

इस बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) ने पहली बार अपनी वैक्सीन की कीमतों को लेकर भी खुलासा किया है। इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने बताया कि उनकी वैक्सीन के लिए दो अलग-अलग कीमतें तय की गई हैं। हालाकिं आपको बता दे कि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।

ये भी पढ़े : COVID-19 LIVE | भारत में बीते 24 घंटों में दर्ज 16,504 नए मामले और 214 की मौत, चीन में ऑटो पार्ट्स के पैकेजिंग सैंपल पर वायरस मिला

सीरम इंस्टीट्यूट वैक्सीन की ये है कीमत।

ज़ी की रिपोर्ट के मुताबिक अदार पूनावाला ने कहा कि वे सरकार को 250 रुपये ($3.42) प्रति टीके के हिसाब से ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन देंगे। वहीं प्राइवेट मार्केट में यह वैक्सीन 1 हजार रुपये में मिलेगी। पूनावाला ने ये भी कहा कि यह वैक्सीन फाइजर-बायोएनटेक के मुकाबले सस्ती है और इसका ट्रांसपोर्टेशन भी आसान है। इतना ही नहीं उनकी कंपनी (SII) हर महीने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजैनेका की वैक्सीन के 50-60 मिलियन डोज बना रही है।

कांट्रेक्ट होने के 10 दिन के अंदर सरकार को वैक्सीन होगी उपलब्ध।

वैक्सीन की पूर्ती और सप्लाई को लेकर अदर पूनावाला ने कहा कि सरकार ने 2021 के मध्य तक देश में 130 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। हम सरकार के लिए वैक्सीन उपलब्ध करवाने को तैयार है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हमने सरकार को अपना प्रस्ताव भेज दिया है। अब हम सरकार के साथ कांट्रेक्ट साइन होने का इंतजार कर रहे हैं जिसमें कांट्रेक्ट होने के 10 दिन के अंदर सरकार को वैक्सीन उपलब्ध कर दिया जाएगा।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram